बगरू। जयपुर कमिश्नरेट के सेज थाने में थानाधिकारी उदय सिंह शेखावत के नेतृत्व में सीएलजी सदस्यों की बैठक पुलिस थाने में आयोजित की गई। बैठक में सीएलजी सदस्य और पुलिस अधिकारियों ने क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की साथ ही बैठक में सामाजिक सौहार्द बनाए रखने और कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कई तरह के सुझाव दिए। सीएलजी सदस्यों की बैठक में साइबर क्राइम, रोड एक्सीडेंट, अपराध नियंत्रण, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, सामाजिक सौहार्द, शांति और सद्भाव बनाए रखने ओर असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान थाना अधिकारी उदय सिंह शेखावत ने सीएलजी मेंबर्स व मीटिंग में आए लोगों को कानूनी प्रक्रिया की जानकारी दी।
: