रिजर्व पुलिस लाइन में साइबर क्राइम से बचाव एवं सावधानियों पर कार्यशाला आयोजित

जयपुर। राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय द्वितीय के सौजन्य से रिजर्व पुलिस लाइन जयपुर में वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता व जागरूकता कार्यक्रम तथा साइबर फ्रॉड से बचाव व सावधानियां थीम पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें वित्तीय समावेशन, वित्तीय साक्षरता व जागरूकता, साइबर क्राइम से बचाव विषय पर विशेष जानकारी प्रदान की गई। इसके अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, पुलिस लाइन जयपुर से लखन सिंह मीणा व सहायक पुलिस आयुक्त द्वितीय हेमराज तथा लीड बैंक प्रबंधक जयपुर ग्रामीण से गणेश कुमार एवं राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय जयपुर द्वितीय से प्रबंधक वित्तीय समावेशन विभाग अभय सिंह एवं साइबर क्राइम जयपुर वेस्ट के जूथाराम, बाबूराम, हेमलता शर्मा व समन्वयक वित्तीय साक्षरता ललित कुमार जैन ने अपनी सहभागिता दर्ज की।
कार्यक्रम में उपस्थित रिजर्व पुलिस लाइन जयपुर के पुलिसकर्मियों को साइबर एक्सपर्ट ने डिजिटल अरेस्ट,खाते से फ्रॉड, साइबर क्राइम कैसे-कैसे हो सकती है उससे बचाव व पुलिस में कंप्लेंट की पूर्ण प्रक्रिया डिजिटल रूप से समझाई। अग्रणी जिला प्रबंधक गणेश कुमार ने एटीएम कार्ड का सावधानी पूर्वक उपयोग करना,सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में जानकारी प्रदान की। वित्तीय समन्वय वित्तीय साक्षरता जयपुर के ललित कुमार जैन ने भारत सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाएं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना के बारे में बताया उन्होंने मोबाइल नंबर के साथ अपने खाते को मोबाइल नंबर के साथ रजिस्टर्ड करने पर एसएमएस सुविधा प्रदान करना अनजान व्यक्तियों को अपना मोबाइल उपयोग करने में सावधानी बरतने का वर्णन किया। प्रबंधक वित्तीय समावेशन के अधिकारी अभय सिंह ने वर्चुअल मोबाइल फ्रॉड ,अकाउंट्स ऑनलाइन फ्रॉड, बैंकिंग जानकारियां प्रदान कर जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान नाबार्ड द्वारा चल एटीएम वैन उपलब्ध रही। कार्यक्रम के दौरान राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक की ओर से रिजर्व पुलिस लाइन के अधिकारियों का स्वागत किया गया। अंत में अतिरिक्त पुलिस उपयुक्त लखन सिंह मीणा द्वारा बैंकर विभाग का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।