केवीएम में हुआ 10वीं बोर्ड  टॉपर्स का सम्मान

सीकर। सीएलसी द्वारा संचालित राजस्थान बोर्ड के स्कूल केवीएम में 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम शानदार रहने पर टॉपर्स का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। विस्तृत जानकारी देते हुए सीएलसी निदेशक इंजीनियर श्रवण चौधरी ने बताया की 10वीं बोर्ड परीक्षा में सीएलसी के केवीएम स्कूल का परिणाम राजस्थान में श्रेष्ठ रहा है। चौधरी ने टॉपर्स का उत्साहवर्धन करते हुए कहा की आप सफलता की पहली सीढ़ी पर कर चुके है अब आपको अपनी इस सफलता को बरकरार रखते हुए निरंतर अपने लक्ष्य की प्राप्ति में जुटे रहना है। चौधरी ने कहा की लक्ष्य हमेशा बड़ा होना चाहिए क्योंकि लक्ष्य जितना बड़ा होगा सफलता भी उतनी ही बड़ी होगी, साथ ही बताया की जीवन में कभी भी क्षणिक असफलता से घबराना नहीं चाहिए और सिर्फ लक्ष्य पर ध्यान रहना चाहिए। चौधरी ने कहा की जिन्होंने ऐसा किया आज आज उसका सफल परिणाम इतने बेहतरीन रिजल्ट के रूप में सबके सामने है। इस दौरान सफल छात्रों ने अपने साल भर के अनुभव साझा करते हुए बताया की केवीएम के स्टडी कैम्प और टेस्ट सीरीज की उनके शानदार परिणाम में मुख्य भूमिका रही है। चौधरी ने बताया की केवीएम के देवीसिंह कविया ने 600 में से 595 यानी 99.17 प्रतिशत अंक प्राप्त करते तथा हर्षवर्धन ने 600 में से 593 यानी 98.83 प्रतिशत हुए केवीएम की श्रेष्ठता साबित की है। इसी क्रम में राहुल ने 98.50, शुभम जांगिड़ ने 98.33, लवेश धायल ने 97.83, हर्षित ने 97.83, सोनम राय ने 97.83, कनिका कंवर ने 97.67, पूजेश कंवर ने 97.50, पवन कड़वासरा ने 97.17, प्रिंस अग्रवाल ने 97.00, जतिन यादव ने 96.83, तन्मय जाटोलिया ने 96.67, युवराज चौधरी ने 96.50, आदित्य जांगिड़ ने 96.50, प्रिंस सैनी ने 96.50, हिमांशु ने 96.50, पीयूष कुशवाह ने 96.33, पायल ने 96.17, आदित्य कुड़ी ने 96, ज्योति ने 95.67, युविका शर्मा ने 95.67, प्रिंस कुशवाह ने 95.50, रक्षित धायल ने 95.50, रेणु सिंवर ने 95.33, प्रवीण सिंह ने 95.33 तथा नंदिनी शेखावत ने 95.33 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए केवीएम स्कूल शिक्षक टीम, अपडेटेड स्टडी मैटेरियल और सकारात्मक माहौल की श्रेष्ठता साबित की है। चौधरी ने बताया की केवीएम के 04 छात्रों ने 98 प्रतिशत से अधिक, 27 छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक, 106 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक, 123 छात्रों ने 89 प्रतिशत से अधिक, 178 छात्रों ने 85 प्रतिशत से अधिक तथा 244 छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए है। इससे पहले 12वीं कला वर्ग में केवीएम की छात्रा अक्षिता शर्मा ने 500 में से  496 अंक प्राप्त करते हुए राजस्थान में पहला स्थान तथा विज्ञान वर्ग में केवीएम की श्रेयांशी त्रिपाठी ने 500 में से 498 अंक प्राप्त करते हुए सीकर में पहला और राजस्थान में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। कार्यक्रम के दौरान टॉपर्स का माला पहनाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में आए अभिभावकों ने कहा की अपने बच्चों को घर से दूर हॉस्टल में छोड़ना थोड़ा मुश्किल निर्णय होता है लेकिन सीएलसी के हॉस्टल में बिल्कुल घर जैसा माहौल रहता है और सुरक्षा के मामले में किसी प्रकार की कोई चिंता वाली बात नहीं है। कार्यक्रम के दौरान सीएलसी प्री फाउंडेशन इंचार्ज निलेश पिलानिया, केवीएम एकेडमिक हेड जितेंद्र बाजिया, प्रधानाचार्य रतन जागावत, प्रशासक रतन भास्कर, शिक्षक तथा छात्र और अभिभावक उपस्थित रहे।