राजस्थानी सिनेमा को नई ऊंचाई देगा थार कहानियां का प्लेटफार्म :मित्तल  राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में लगा कलाकारों, निर्माता ,निर्देशकों का जमावड़ा  राजस्थानी भाषा की 14 लघु फिल्मों का हुआ प्रीव्यू 

 

कमल जैन
जयपुर। राजस्थानी फिल्मों के विकास के लिए गुलाबी नगर में अनूठा प्रयास हुआ। झालाना डूंगरी स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में शनिवार देर शाम लाइट एक्शन के साथ नामी-गिरामी कलाकार और निर्माता निर्देशक एक साथ आए और राजस्थानी सिनेमा को आगे ले जाने का संकल्प लिया। नंदकिशोर फिल्म्स और एलएस फिल्म्स के बैनर तले राजस्थानी भाषा की 14 लघु फिल्मों का प्रीव्यू थार कहानियां के जरिए किया गया। थार कहानियां में महिला सशक्तिकरण, कन्या भ्रूण हत्या और शिक्षा से जुड़े गंभीर विषयों पर राजस्थानी भाषा में बनाई गई 14 लघु फिल्मों का प्रीव्यू देखने के लिए लोग उमड़ पड़े। लघु फिल्मों के इस प्रीव्यू समारोह में प्रमुख आयोजक एनके मित्तल ने विश्वास जताया कि थार कहानियों के माध्यम से राजस्थानी सिनेमा को ताकत मिलेगी । उन्होंने थार कहानियों के सीजन 2 के लिए 25 फिल्मों को बनाने की घोषणा की। मित्तल ने कहा नई फिल्मों के जरिए राजस्थान के कलाकारों को यहीं पर काम मिलने लग जाएगा ।   समारोह के सूत्रधार , लेखक और लोकप्रिय निर्देशक लखविंदर  जे सिंह ने कहा कि आज क्षेत्रीय सिनेमा को विकसित किया जा रहा है और इसमें दक्षिण भारतीय सिनेमा को प्रभावशाली उपस्थिति मिली है। कभी हमारा राजस्थानी सिनेमा भी प्रभावशाली था लेकिन सुविधाओं के अभाव में यह पिछड़ गया लेकिन मौजूदा दौर में एक बार फिर हम सब मिलकर इसे आगे ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि सिनेमा का स्वरूप बदला है और हमें इसे अंगीकार करते हुए राजस्थानी सिनेमा को नए स्वरूप में ढालना होगा।इस मौके पर मुख्य अतिथि मशहूर फिल्म वितरक राज बंसल ने थार कहानियों के माध्यम से की जा रही नई पहल का स्वागत किया और फिल्म मेकर्स से आह्वान किया कि यदि नई टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए सही विषयों पर  फिल्में बनाई जाएगी तो राजस्थानी फिल्मों का सुनहरा दौर एक बार फिर लौटकर आएगा। समारोह में विशिष्ट अतिथि राजस्थान व्यापार संघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल ने कहा कि राजस्थानी सिनेमा की ताकत को यहां उन्होंने महसूस किया है और वह खुद को इसका हिस्सा मानते हैं । आने वाले दिनों में राजस्थानी भाषा  की फ़िल्मों  को पूरे देश में व्यापक पहचान मिलेगी। कार्यक्रम का संचालन सुप्रसिद्ध कलाकार फिरोज खान ने किया। इस मौके पर आकाशवाणी की एंकर  मधु नायक और  डीडी मंगल ने भी सहयोग दिया।  समारोह में इंटरनेशनल फैशन डिजाइनर राखी गुप्ता ने भी अपने विचार रखें। 

नेहाश्री का दिखा जलवा 

थार कहानियां के इस समारोह में राजस्थानी भाषा की मशहूर अदाकारा नेहाश्री का जलवा देखने को मिला ।बड़ी संख्या में प्रशंसकों ने उनके ऑटोग्राफ लिए और सेल्फी खिंचवाई ।नेहाश्री की इन दिनों भोजपुरी भाषा की फिल्मों में भी बड़ी मांग है और वहां पर भी उनका जलवा देखने को मिल रहा है।  इस मौके पर नेहाश्री ने कहा कि राजस्थानी फिल्मों को मजबूती देने के लिए जयपुर से जो शुरुआत हुई है, इसके जल्द ही अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे। 

इन लघु फिल्मों का हुआ प्रीव्यू


राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में जिन लघु फिल्मों का प्रीव्यू हुआ , उनको नंदकिशोर मित्तल फिल्म्स ने बनाया है और इन फिल्मों का निर्देशन लखविंदर जे सिंह ने किया है। 10 अन्य निर्माता निर्देशकों ने संयुक्त रूप से इन फिल्मों का निर्माण किया है। 
01. जुग जुग जियो बेटी: इसमें प्रमुख रूप से साक्षी खांडल, दीपक मीणा और मनप्रीत तनेजा ने अदाकारी की है।
02. ड्राई डे: इसमें जयपुर की अलीशा सोनी , किया यादव, महेंद्र कुमावत आदम शाहिब और अंकित सेन  प्रमुख कलाकार है।
03.मीठी चाय: इसमें नंदकिशोर मित्तल की अदाकारी की खासी चर्चा रही । साथ ही विनय देव गौतम, संस्कृति वशिष्ठ और उग्रसेन तंवर ने भी बखूबी अपने रोल निभाए। 
04 टीलावाला:  इस फिल्म में सिकंदर चौहान , जहीर शेख , साक्षी खांडल ,अंकित सेन, परी सिंह और ओपी शर्मा ने अपनी अदाकारी के जलवे बिखेरे हैं।
05. स्कूल ड्रेस: शिक्षा से जुड़ी इस फिल्म में त्रिलोक नवलखा, सिकंदर चौहान और साक्षी खांडल ने अहम भूमिका निभाई है। 
06.शिक्षा:इसमें दीपक मीणा, बबीता शर्मा और दिव्या मिश्रा ने अपनी अदाकारी के जलवे दिखाए हैं।
07.रोशनी : इसमें अस्मिता मीणा, अंदाज खान, बेबी अंबिका, ममता अग्रवाल और त्रिलोक नवलखा प्रमुख किरदारों में शामिल है।
08. मेरी बहन पढ़ी लिखी है: इस लघु फिल्म में प्रिया चावला, शाहिद कुरेशी, मीनाक्षी परमार और बबीता शर्मा ने प्रमुख रूप से अदाकारी की है। इसके निर्देशक जहीर शेख हैं।
09.हुस्ना: प्रमोद आर्य निर्देशित इस फिल्म में शकूर खान, संजना सेन और नम्रता अग्रवाल के अहम रोल है।
10. छोटी सी आशा: ए मनी मूवी प्रोडक्शन की इस फिल्म में नलिनी खत्री, वीर राठौड़, बेबी अंबिका, सिकंदर चौहान और रोशनी चावला की दमदार भूमिका देखने को मिली।
11. ग्रेजुएट: इस फिल्म में रेहान खान और संस्कृति वशिष्ठ ने अपने अभिनय की छाप छोड़ी है। इस फिल्म का प्रोडक्शन भी रेहान खान ने किया है।
12.हवस: टिकट विंडो फिल्म प्रोडक्शन और किरण एस निर्मल निर्देशित इस फिल्म में तेजस्वी खाटल और मनीष चावला  के अहम रोल है।
13.नजमा खातून: निर्देशक प्रमोद आर्य की इस फिल्म ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी। क्लिक क्रिएशन प्रोडक्शन की इस फिल्म में मनप्रीत तनेजा, लीना शर्मा, शकूर खान और महेंद्र कुमावत ने अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया।
14.विद्या: शाहिद कुरेशी प्रोडक्शन की इस फिल्म में विवेक , ईशा सेठिया और ममता अग्रवाल की दमदार  अदाकारी देखने को मिली।

Most Read