20 मोबाइल व एक लाख की डकैती में दो गिरफ्तार

बयाना@ बयाना-कलसाड़ा मार्ग के गाजीपुर एत्मादपुर स्थित दुर्गा स्टोन क्रेशर पर 12 दिन पहले हुई डकैती की घटना के खुलासे में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने घटना में लिप्त रहे दो बदमाशों को सोमवार रात थानाडांग के जंगलों से गिरफ्तार किया है। हालांकि घटना में नामजद मुख्य आरोपी धौलपुर का इनामी डकैत मुकेश ठाकुर पुलिस की पकड़ से दूर है।पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार बदमाशों ने अपराध स्वीकार किया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों की पहचान उजागर नहीं की है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहले शिनाख्तगी परेड़ कराई जाएगी उसके बाद ही पहचान उजागर की जाएगी। इसीलिए आरोपियों को फिलहाल बापर्दा ही रखा गया है।गत 1-2 अक्टूबर की दरम्यानी रात 5 हजार के इनामी डकैत मुकेश ठाकुर के साथ एक दर्जन नकाबपोश बदमाश क्रेशर पर पहुंचे थे तथा मुनीम व कर्मचारियों को डरा-धमका कर उनसे 20 मोबाइल फोन व करीब एक लाख की नकदी लूट ले गए थे और क्रेशर को बंद करने की धमकी दी थी।उक्त क्रेशर जिले के ठेकेदार योगेश चाहर की है। घटना को लेकर क्रेशर के मैनेजर चिकसाना थाना के नगला अस्तावन निवासी रणवीर सिंह ने धौलपुर के बसेडी थाना इलाके के गांव जारगा निवासी मुकेश राजपूत को नामजद करने के साथ ही उसके एक दर्जन साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।

मुखबिर की सूचना पर पकड़ में आए बदमाश- डिप्टी एसपी खींवसिंह राठौड़ ने बताया कि क्रेशर पर लगे सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से अवलोकन करने के साथ ही घटनास्थल के आसपास के इलाके का वीटीएस रिकार्ड एसपी कार्यालय की साइबर सेल से लिया गया तथा बदमाशों की तलाश के लिए खास मुखबिर लगाए गए। वहीं खुफिया तंत्र को चौकन्ना कर बयाना एसएचओ मदन मीना के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित की गई।