विराट कोहली को डांस करते देख वीरेंद्र सहवाग ने कहा 'छमिया', गुस्साए फैंस ने की कमेंट्री पैनल से हटाए जाने की मांग

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग रविवार को भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच के तीसरे दिन के दौरान कमेंट्री करते समय पूर्व कप्तान विराट कोहली के डांस करने पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद फैंस की आलोचना का सामना कर रहे हैं. सहवाग की कमेंट्री का एक वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय टीम और कोहली के प्रशंसक उन्हें कमेंट्री पैनल से बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं. मामला एजबेस्टन टेस्ट के तीसरे दिन का है जब भारतीय टीम ने इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान स्टुअर्ट ब्रॉड का विकेट लिया. ब्रॉड तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की गेंद पर विकेटकीपर रिषभ पंत के हाथों कैच आउट हुए. जिसके बाद कोहली ने मैदान पर नाचकर इस विकेट का जश्न मनाया. 
कोहली को नाचता देख कमेंट्री कर रहे पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज सहवाग ने कहा ‘छमिया नाच रही है’ जिस पर क्रिकेट फैंस भड़क गए. गौरतलब है कि पूर्व क्रिकेटर भी सहवाग के साथ ऑन-एयर भी थे.