सितंबर तक मिलेगी रीट मैंस 2022 लेवल वन में पोस्टिंग
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तिथियां घोषित
21 हजार अभ्यर्थियों का सपना होगा पूरा
कर्मचारी चयन बोर्ड ने दिया तैयारियों को अंतिम रूप
राजस्थान के युवाओं के लिए खुशखबरी है। कर्मचारी चयन बोर्ड ने रीट मैंस 2022, level-1 में चयन होने वाले अभ्यर्थियों को सितंबर तक पोस्टिंग देने की बात कही है। इसके लिए चयन बोर्ड ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है।
शिक्षक भर्ती परीक्षा के तहत डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम 5 से 17 जुलाई तक सुबह 10:00 से शाम 6:00 बजे तक जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय पर किया जाएगा। इसमें शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थी अपने गृह जिले में दस्तावेजों का सत्यापन करवा सकेंगे और जिन अभ्यर्थी के गृह जिले में यह सुविधा नहीं है उनके लिए नजदीक के जिलों में व्यवस्था की गई है। 17 जुलाई तक इस प्रक्रिया के बाद चयन बोर्ड उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट को बीकानेर शिक्षा विभाग भेजेगा जहां से फाइनल रिजल्ट के आधार पर उम्मीदवारों को पोस्टिंग दी जाएगी ।बताया जा रहा है कि इस पूरी प्रक्रिया में 2 महीने का वक्त लग सकता है ऐसे में सितंबर तक उम्मीदवारों को पोस्टिंग मिलने की संभावना है। आपको बता दें शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल वन के लिए 41 हजार 546 शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थी शाला दर्पण पोर्टल पर अपनी लॉगिन आईडी से खुद के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तारीख का पता लगा सकते हैं। इसके लिए उन्हें शाला दर्पण मॉडल पर रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा। आपको बता दें कि चयन बोर्ड ने 26 मई को शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था। इनमें 38 हजार 280 अभ्यर्थी नॉन टीएसपी और 3 हजार 266 अभ्यर्थी टीएसपी क्षेत्र से हैं। कर्मचारी चयन बोर्ड के दावों के अनुसार सब कुछ ठीक रहा तो सितंबर में 21हजार अभ्यर्थियों का सरकारी स्कूल में शिक्षक बनने का सपना पूरा हो सकता है ।