जयपुर। डॉ. भीमराव अंबेडकर सेवा समिति, बिन्दायका के तत्वावधान में संविधान निर्माता एवं भारतरत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के 69वें महापरिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में षष्ट्म विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर, बाबा रामदेवजी मंदिर प्रांगण में आयोजित किया गया। विशिष्ट अतिथि बाबूलाल प्रजापत, अध्यक्ष, बिन्दायका क्षेत्रीय विकास समिति, बिन्दायका, ने बाबा साहब की छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि दयानन्द कुलदीप, अध्यक्ष, राजस्थान प्रान्तीय रैगर महासभा एवं अतिथि डॉ. गौरव छापरवाल, अध्यक्ष, जेएनवीपीवी जयपुर एलुमनी एसोसिएशन, विनोद कुमार वर्मा, अध्यक्ष, आरवीएन फाउण्डेशन जयपुर, मुकेश प्रजापत, अध्यक्ष युवा शक्ति सामाजिक सेवा संस्थान, डॉ. नरेन्द्र बौद्ध, महासचिव यूथ बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इण्डिया, सीताराम मौर्य, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अखिल भारतीय रैगर महासभा, लीलावती वर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अखिल भारतीय रैगर महासभा, सीताराम नारोलिया जेएनवी वल्र्ड वाइड फैमिली, रघुनाथ बौद्ध, नालन्दा फाउण्डेशन, किशनलाल बाकोलिया, हरसहाय मीणा पूर्व पार्षद, झाबर सिंह धायल, प्रधानाचार्य राउमा विद्यालय बिन्दायका, अल्का पारीक, प्रधानाध्यापिका एमजीजीएस बिन्दायका, अमृता मेघवाल, पूर्व विधायक, जालौर एवं भंवरलाल शर्मा नेताजी आदि ने शिरकत की। सभी ने बाबा साहब के विचारों से अवगत कराया और रक्तदान के पुनीत कार्य के लिए रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह देकर धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर समाज के राजकीय सेवा में चयनित, नीट परीक्षा उत्तीर्ण युवाओं एवं खेलकूद में पदक प्राप्त खिलाडिय़ों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। रक्तदान शिविर में गांव के युवाओं, महिलाओं सभी ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया और रक्तदान के पुनीत एवं अनुकरणीय कार्यक्रम को सफल बनाया। समिति अध्यक्ष मुकेश अटोलिया ने बताया कि रक्तदान शिविर में कुल 52 रक्त युनिट एकत्रित हुआ, रक्त संग्रहण ब्लड बैंक, महिला चिकित्सालय एसएमएस अस्पताल जयपुर द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में समिति उपाध्यक्ष सुधीर जलुथरिया, सचिव हरफूल जलुथरिया, कोषाध्यक्ष छीतरमल जलुथरिया, संगठन मंत्री राजूलाल रैगर, प्रचार मंत्री नैमीचन्द रैगर, खेलमंत्री रमेश जलथानिया, सलाहकार मदनलाल, रामवतार जलुथरिया, रामस्वरूप मुण्डोतिया, रानकिशोर, तथा कैलाश चन्द, पप्पूराम, सुरेश कुमार, राजेन्द्र, नरेन्द्र पिंगोलिया, मनोहर सिंह, छगनलाल, कैलाश चन्द (ठेकेदार), डॉ. ओमप्रकाश, शंकरलाल अटोलिया, ज्ञानचन्द्र, मोहनलाल, गुल्लाराम पूजारी, वरिष्ठ गणमान्य नागरिक कुशालचन्द, बोदूराम, मांगीलाल, रेखाराम, मानाराम, मानसिंह राठौड, औमप्रकाश मिश्रा, गिरीश पारीक, सीताराम जांगिड़ एवं सोहनलाल योगी सहित अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे। सभी सदस्यों द्वारा टीम भावना व संगठित होकर इस आयोजन को एतिहासिक व सफल बनाने के लिए हार्दिक आभार प्रकट किया।
: