दो अप्रैल को राजधानी में होगा आयोजन, हाथों-हाथ बड़ी कंपनियों के जरिए दिलवाया जाएगा ज्वॉइनिंग लेटर, पहले चरण में करीब 2 हजार युवाओं को मौका
जयपुर। कांग्रेस के अग्रिम संगठन युवा कांग्रेस ने प्रदेश में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करवाने की दिशा में कदम बढ़ाया है। इसके लिए प्रदेश युवा कांग्रेस की ओर से दो अप्रैल को जयपुर में मेगा जॉब फेयर होगा। यहां बेरोजगार युवाओं को हाथों-हाथ बड़ी कंपनियों के जरिए ज्वॉइनिंग लेटर दिया जाएगा। यह जॉब फेयर सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 तक चलेगा। प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुधीन्द्र मूंड ने शनिवार को कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि यह जॉब फेयर राजधानी के झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में होगा। इसमें 100 से ज्यादा बड़ी कंपनियां शामिल होंगी। जॉब फेयर में 10वीं 12वीं से लेकर हायर एजुकेशन तक के बेरोजगार युवाओं का मौके पर ही रजिस्ट्रेशन होगा और उसके बाद साक्षात्कार के आधार पर उन्हें हाथों-हाथ ज्वॉइनिंग लेटर भी दिए जाएंगे। साथ ही कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष यशवीर सूरा ने बताया कि पहले चरण में करीब 2 हजार युवाओं को मौके पर ही रोजगार दिया जाएगा। इसके बाद संभाग और विधानसभा स्तर पर भी मेले आयोजित किए जाएंगे। सूरा ने कहा कि जो काम सरकारों को करने चाहिए, वह काम युवा कांग्रेस को करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जब से केंद्र में भाजपा की सरकार आई तब से बेरोजगारी बढ़ी है। केंद्र और राज्य की सरकारों ने अपने घोषणा पत्र में युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी लेकिन उल्टे लोगों से रोजगार छीने जा रहे हैं। लगातार इसे लेकर युवा कांग्रेस सडक़ों पर आंदोलन भी कर रही है।
अब सडक़ों पर आंदोलन के साथ ही युवा कांग्रेस का नवाचार
कार्यकारी अध्यक्ष सुधीन्द्र मूंड ने कहा कि हमने युवाओं के मुद्दे पर धरने प्रदर्शन और आंदोलन तो खूब किए हैं, लेकिन इस बार एक नवाचार शुरू किया है। इस दौरान प्रेस कांफ्रेंस में राजस्थान युवा कांग्रेस के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश मीणा, प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रभारी संगठन अरबाज खान, प्रदेश उपाध्यक्ष पूजा भार्गव, राष्ट्रीय समन्वयक अविनाश महला, राहुल खान, वरिष्ठ प्रदेश महासचिव जुबैर अली खान, छगन कुलदीप, मीडिया विभाग चेयरमैन जसविंदर चौधरी, वाइस चैयरमेन उज्ज्वल शर्मा, प्रदेश महासचिव राहुल यादव, वरिष्ठ प्रदेश सचिव रवि सिगदार, जयपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष धर्मवीर पायला, प्रदेश सचिव सांवरलाल भादू, शुभम मीणा, प्रदेश समन्वयक मनीष बागोरिया, अभिषेक खरेटिया, विपिन नुनिया, सीताराम चौधरी, राजेश बागड़ी सहित युवा कांग्रेस पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।