नीट धांधली की उच्च स्तरीय जांच की मांग

जयपुर: लोकतंत्र बचाओ आन्दोलन समिति सदस्यों ने अध्यक्ष अजय चतुर्वेदी के नेतृत्व में नीट यूजी परीक्षा में हुई धांधली की उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन गुरुवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश कुमार चौधरी को सौंपा. ज्ञापन में बताया गया है कि नीट अभ्यर्थियों द्वारा टोपर्स की अप्रत्याशित संख्या, एक ही केंद्र से आठ आठ टोपर्स का होना, पेपर लीक के मामले को दबाना तथा मनचाहे तरीके से ग्रेस मार्क्स का प्रावधान कर देने जैसे अभ्यर्थियों द्वारा उठाये गए प्रश्न गहरा संदेह पैदा करते हैं. अजय चतुर्वेदी ने कहा कि देश के लाखो अभ्यर्थियों का भविष्य दांव पर लगा है. सरकार का इसपर आँख मूंदे रहना बेहद अफसोसजनक है. एनटीए द्वारा ज़ारी स्पष्टीकरण को सतही तथा गैरजिम्मेदाराना करार देते हुए अभ्यर्थियों ने उसे सिरे से नकार दिया है. प्रो. संजय चावला ने कहा कि नीट परीक्षा की पवित्रता को पुनः स्थापित करने के लिए आवश्यक है कि इसकी निष्पक्ष और पारदर्शी जांच की जाये. ज्ञापन में मांग की गयी है कि सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में इस घोटाले की उच्च स्तरीय जांच की जाये ताकि हमारे प्रतिभाशाली छात्रों को न्याय मिल सके. ज्ञापन देने वालों में महेंद्र नेह, दुलीचंद बोरदा, दिनेशराय द्विवेदी, महेंद्र पाण्डेय, रुपेश चड्डा तथा विजय राघव शामिल थे.