गोविंदपुरा स्थित प्रिंस स्कूल एवं फाउंडेशन में जूनियर्स ने दी सीनीयर्स को विदाई, मुख्य अतिथि विधायक बालमुकुंदाचार्य एवं संस्था निदेशक दीपाराम जाट ने किया प्रोत्साहित
जयपुर। प्रिंस स्कूल एवं फाउंडेशन, गोविंदपुरा, कालवाड़ रोड, झोटवाड़ा में कक्षा 12वीं का विदाई सम्मान समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक बालमुकुंदाचार्य महाराज रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्रबंध निदेशक दीपाराम जाट ने की। संस्था द्वारा कार्यक्रम में पधारे हुए अतिथियों का तिलक, माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। अतिथियों द्वारा मां शारदे के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने एक से बढक़र एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से वहां मौजूद विद्यार्थियों व अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कक्षा 12वीं के बच्चों द्वारा शानदार साक्षात्कार प्रस्तुत किए गए, जिसमें उन्होंने प्रिंस विद्यालय में बिताए अपने स्वर्णिम अनुभवों को साझा किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बालमुकुंदाचार्य महाराज ने विद्यार्थियों को धार्मिक आस्था के साथ-साथ माता-पिता की सेवा करते हुए जीवन में सफलता प्राप्त करने का गुरुमंत्र दिया तथा संस्था की सनातन संस्कृति की प्रशंसा की। संस्था के प्रबंध निदेशक दीपाराम जाट ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की तथा बताया कि एक वीर योद्धा की भांति जीवन में संकटों का सामना करने पर सफलता प्राप्त की जा सकती है। इस अवसर पर संस्था के संस्था प्रधान झाबर सिंह बिजारणियां, प्रधानाचार्या रजनी मल्होत्रा एवं समस्त अध्यापक और अध्यापिकाएं उपस्थित रहें।