राजस्थान के जयपुर में झोटवाड़ा गोविन्दपुरा क्षेत्र में स्थित किरण बाल भारती सी. सै. स्कूल की छात्रा नव्या रस्तोगी ने 98.17 प्रतिशत तथा कीर्ति शर्मा ने 98.17 प्रतिशत अंक हासिल कर 10 वी बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं | छात्राओं ने राजस्थान में टॉप किया हैं | संस्था निदेशक कर्मवीर सिंह बेनीवाल ने बताया की विद्यालय के 68 विधार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये | 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विधार्थी नव्या रस्तोगी 98.17, कीर्ति शर्मा 98.17, कनिका खंडेलवाल 98.00, मनोज चौधरी 97.33, गोविन्द उपाध्याय 97.17, कार्तिक बुटोलिया 97.17, साक्षी चौधरी 97.00, कृतिका शेखावत 96.83, वर्षा कँवर 96.83, साक्षी गुर्जर 96.50, भूमिका प्रजापत 96.33, ईशा कुमावत 96.33, भवानी सिंह 96.00, कनिका कुमावत 96.00, देवयांश शर्मा 95.83, नरेन्द्र टोडावत 95.67, चंचल राजावत 95.33, अक्षिता कुमावत 95.17, मोहित चौधरी 95.17, पवन शर्मा 95.17 रोहिताश सैनी 94.83, दिव्यांशी कुमावत 94.50, जानवी मीणा 94.50, गजेन्द्र कुमार 94.33, गणेश सारण 94.33, रोहित चौधरी 94.17,रुद्रप्रताप सिंह राठोड़ 94.17, लक्षिता प्रजापत 93.83. तमन्ना करीर 93.33, अजीत सिंह दरोगा 93.17, भरत गोयल 93.17, शिवानी कँवर 93.17, महिमा कँवर 92.83, तमन्ना यादव 92.67, रुद्रप्रताप सिंह राठोड़ 92.50, मनीष ज्यानी 92.33, मेघा कँवर 92.33, मोनिका गह्लोनिया 92.33, रिद्धिमा कुमावत 92.33, कृति शर्मा 92.00, मोहम्मद अमन 92.00, हेमलता कुमावत 91.83, पियूष जंगल 91.83, तनुज सोनी 91.83, वंशिका 91.83, कुनालिका सिंह 91.67, राजनन्दनी सांखला 91.67, लोकेश चौधरी 91.50, चंद्रप्रकाश सैनी 91.33, सुमित 91.17, युवराज भाटी 91.17, योगेश चौधरी 91.00, हंशिका सिंह 90.83, श्रेष्ठा कँवर 90.67, उन्नति यादव 90.33, दयाल सिंह शेखावत 90.17, रवि चौधरी 90.00,अंकित कुमार शर्मा 90.00, मोहित स्वामी 90.00, शिवेन तंवर 90.00, गौरव सिंह 90.00, जानवी कँवर 90.00, कविता कुमावत 90.00, युवराज कुमावत 90.00, मानस बागड़ा 90.00, युवराज यादव 90.00, अंशिका श्रीवास्तव 90.00, योगिता कँवर 90.00 प्रतिशत अंक प्राप्त किये | संस्था निदेशक कर्मवीर सिंह बेनीवाल ने बताया की 68 विधार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये तथा प्रत्येक विषय में स्टाफ ने 100 अंक दिलाये जिसमे गणित विषय में 33 विद्यार्थियों के श्री श्योजीराम कुमावत व श्री मंजीत यादव ने 100 में से 100 अंक दिलाये व्याख्याता श्री श्योजीराम कुमावत ने 12 वी विज्ञान वर्ग में भी 15 विद्यार्थियों के 100 में से 100 अंक दिलाकर एक कीर्तिमान स्थापित किया है साथ ही श्री मुरली मनोहर रस्तोगी व श्री सोहन सिंह ने भी विज्ञान विषय में 8 विद्याथियो के 100 में से 100 अंक दिलाये | बोर्ड का शानदार परिणाम रहने पर संस्था प्रबंध निदेशक ने सभी विधार्थियों अभिभावक व अध्यापको को बधाई दी |बोर्ड का शानदार परिणाम रहने पर संस्था प्रबंध निदेशक ने सभी विधार्थियों को माला साफा पहनाकर व मोमेंटो देकर सम्मानित किया तथा अभिभावक व अध्यापको को बधाई दी | सम्मान समारोह में संस्था चेयरमैन श्री रामसिंह बेनीवाल, प्रधानाचार्य डॉ सरिता बेनीवाल, प्रधानाचार्य डॉ सुलेखा दीक्षित, सुरेश कुमावत, मुरली मनोहर रस्तोगी, गिरिराज प्रसाद शर्मा, बजरंग लाल शर्मा. गिरिराज प्रसाद गुप्ता, राकेश कुमावत, श्योजीराम कुमावत, श्री सोहन सिंह, श्रीमती अनीता नाटाणी, श्री अमित शर्मा, श्री मंजीत यादव, श्री दातार सिंह, श्री मदन लाल, श्रीमती सुमिता शर्मा, श्री विजय जांगिड, श्री कुलदीप सिंह व अन्य स्टाफ उपस्थित रहा ।
: