सीकर। जिला मजिस्ट्रेट कमर चौधरी ने आदेश जारी कर ईदुलजुहा का त्यौहार 17 जून 2024 (सोमवार) को मनाया जायेगा। इस अवसर पर कानून व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सद्भाव बनाये रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये है।
आदेशानुसार जय कौशिक उपखण्ड मजिस्ट्रेट, सीकर को सम्पूर्ण उपखण्ड क्षेत्र सीकर, बाबूलाल तहसीलदार एवं कार्यकारी मजिस्ट्रेट सीकर ग्रामीण को मोचीवाड़ा, खटिकान प्याऊ फतेहपुर रोड़, ज्वाला सहाय मीणा उप पंजीयक सीकर को ईदगाह तिराहा क्षेत्र, रजनी चौधरी तहसीलदार एवं कार्यकारी मजिस्ट्रेट सीकर को जाटिया बाजार, 2 नम्बर सिटी डिसपेन्सरी, बजरंग कांटा के मध्य का क्षेत्र, अनिता धतरवाल, उपखण्ड मजिस्ट्रेट, धोद को सम्पूर्ण उपखण्ड क्षेत्र घोद, दमयन्ति कंवर उपखण्ड मजिस्ट्रेट फतेहपुर को सम्पूर्ण उपखण्ड क्षेत्र फतेहपुर, जयसिंह मीणा तहसीलदार एवं कार्यकारी मजिस्ट्रेट रामगढ़ शेखावाटी सम्पूर्ण उपखण्ड क्षेत्र रामगढ सेठान, विवेक कटारिया, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट रीगस को सम्पूर्ण उपखण्ड क्षेत्र रीगंस,मोहर सिंह मीणा उपखण्ड मजिस्ट्रेट, लक्ष्मणगढ़ को सम्पूर्ण उपखण्ड क्षेत्र लक्ष्मणगढ़, नारायण राम दैया तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट नेछवा को सम्पूर्ण उपखण्ड क्षेत्र नेछवा, संजय कुमार तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट खण्डेला को सम्पूर्ण उप खण्ड क्षेत्र खण्डेला, गोविन्द सिंह भीचर उपखण्ड मजिस्ट्रेट, दांतारामगढ़ को उपखण्ड क्षेत्र दांतारामगढ (थाना लोसल क्षेत्र, खाटूश्यामजी को छोडकर), राजेन्द्र सिंह चौहान नायब तहसीलदार उप तहसील लोसल को सम्पूर्ण थाना क्षेत्र लोसल, महिपाल सिंह नायब तहसीलदार पलसाना को सम्पूर्ण थाना क्षेत्र खाटूश्यामजी में ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार सहायक कलेक्टर एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट (द्वितीय) सीकर, आयुक्त, नगर परिषद सीकर को आरक्षित मजिस्ट्रेट लगाया गया है। नियुक्त सभी मजिस्ट्रेट पुलिस प्रशासन से समन्वय बनाए रखते हुए अपने—अपने नियुक्ति क्षेत्र में कानून व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सद्भाव बनाये रखने के निमित समस्त समुचित प्रबन्ध करते हुए प्रत्येक घटनाक्रम से अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) सीकर हेमराज परिडवाल एवं जिला मजिस्ट्रेट सीकर को निरन्तर सूचित करेगें। जिन तहसीलदार को डॅयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त नहीं किया गया है वे भी उपखण्ड मजिस्ट्रेट के सम्पर्क में रहेंगें तथा उनके निर्देशानुसार ड्यूटी करेंगें।