चोरी की घटना से दुकानदारों में भारी आक्रोश, दांता का बाजार किया बंद
दांतारामगढ़। सीकर के दांतारामगढ़ से बड़ी खबर है जहां पर दांता में चोरों ने एक ज्वेलरी की दुकान को अपना निशाना बनाते हुए छत के रास्ते से ज्वेलरी की दुकान में अंदर घुसकर दुकान में रखी तिजोरी तोड़कर करीब 60 लाख रुपए के सोने चांदी की गहने चुराकर ले गए। दांता के मदन सिंह मार्केट में स्थित महालक्ष्मी ज्वेलर्स पर चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को दिया पीड़ित ज्वेलर्स मोहनलाल सोनी ने बताया कि शनिवार शाम को वह दुकान बंद करके घर चला गया और रविवार सुबह करीब 7:30 बजे प्रतिदिन की तरह वह दुकान खोलने के लिए आया और दुकान के ताले खोलकर अंदर देखा तो दुकान का सारा सामान बिखरा पड़ा था और दुकान में रखी तिजोरी टूटी हुई थी और तिजोरी के अंदर रखा सोने चांदी का सामान व दुकान के अंदर अन्य लॉकर में रखे गहने चोरी हो गए जिनमें 45 से 50 किलो चांदी व 300 ग्राम सोने के आभूषण एवं करीब 10 हजार की नगदी चोरी हो गए। चोरी की घटना की जानकारी के बाद मौके पर डीएसपी जाकिर अख्तर और थानाधिकारी भवानी सिंह मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। चोरी की घटना के बाद कस्बे के व्यापारियों में भारी आक्रोश देखने को मिला और बाजार पूरी तरह से बंद करके पुलिस से जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने की मांग की गई।
डीएसपी जाकिर अख्तर ने बताया कि प्रथम दृष्टि या लग रहा है कि चोरी की घटना को अंजाम देने से पहले चोरों द्वारा इस दुकान की पूरी रैकी की गई है और उसके बाद शातिर तरीके से चार-पांच चोरों ने चोरी की इस घटना को अंजाम दिया है और अपनी पहचान उजागर नहीं होइसलिए चोर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी निकाल कर ले गए। हालांकि मार्केट में अन्य दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों में चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देने से पहले और चोरी करने के बाद गाड़ी में समान डालकर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। डीएसपी जाकिर अख्तर ने सभी दुकानदारों को आश्वासन दिया है कि शीघ्र पुलिस इन चोरों को अपनी गिरफ्त में ले लेगी इसके लिए पुलिस टीम में गठित कर दी गई है और हर एंगल से चोरों को तलाश करने के प्रयास किया जा रहे हैं।