फुलेरा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी निर्माण संस्था खंडेल द्वारा विद्यार्थी सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत 127 विद्यार्थियों को 298500 रूपये की सहायता राशि 11 अगस्त रविवार 2024 को निर्माण संस्था खंडेल प्रांगण में वितरण की गई। निर्माण संस्था खंडेल के निदेशक रामेश्वर लाल वर्मा ने बताया कि इसआयोजन के मुख्यअतिथि डॉ.विवेक अग्रवाल रहे,अध्यक्षता डॉ. ओ पी दायमा नेकी,जबकि विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद् शक्ति सिंह, मांगी लाल कुमावत, प्रमोद कालावत, विनोदयादव, जय नारायण वर्मा,एंड.हेमराज कुमावत सहित गणमान्य लोग थे। निदेशक वर्मा ने बताया कि अंतर्गत कुल 228 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे, जिनमें से 127 का अंतिम चयन हुआ है। इन विद्यार्थियों में 23 विद्यार्थी माता-पिता से वंचित,1 विकलांग, 4 रोगी, 89 अभावग्रस्त और 10 टॉप 10(मेरिट)विद्यार्थी है, टॉप 10 मेरिट सूची में न्यूनतम प्राप्तांक 88.60% एवं उच्चतम प्राप्तांक 94.40 %रहा है। सभी 127 विद्यार्थियों को स्वीकृत सहायता राशि समारोह में अतिथियों के हाथों मध्यान 12: बजे से 2:00 बजे तक वितरण की गई। परंतु दो विद्यार्थियों की अनुपस्थिति रही। इसी समय बालिका संसद खंडेल की 18 बालिकाओं को शैक्षणिक टैबलेट भी दिये गए। वर्मा ने बताया कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस होने के कारण निर्माण संस्था खंडेल में होने वाली प्रत्येक माह की 15 तारीख की बैठक 11 अगस्त को ही उपरोक्त समय में ही आयोजित की गई। इस अवसर पर ग्रामीण व आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में महिला पुरुष एवं युवाओं ने उपस्थिति दर्ज कराई।
: