ताला: ताला क़स्बे में गत दिनों से क्रिकेट प्रतियोगिता चल रही जिसका का शुक्रवार को समापन समारोह आयोजित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य आतिथ्य जयपुर देहात कांग्रेस कमेटी कोषाध्यक्ष भगवान मुक्कड़ विशिष्ट आतिथ्य ताला चौकी प्रभारी एएसआई सुभाष सामोता रहे । आयोजित समारोह के दौरान विजेता, उपविजेता टीमों व उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के आयोजनकर्ताओ ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मैच ताला इलेवन स्टार और अचरोल के बीच खेला गया। ताला इलेवन स्टार की टीम ने जीत हासिल कर खिताब पर कब्ज किया। अतिथियों ने विजेता टीम को 31 हजार रुपए व उपविजेता टीम को 15 हज़ार रुपए का नकद पुरस्कार, ट्रॉफी व स्मृति चिन्ह भेंट किए। मेन ऑफ़ दा सीरिज अर्जुन पहाड़िया और मेन ऑफ़ दा मैच बिलाल ख़ान,गोविंद शर्मा को दिया गया । इस मौके पर संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि एएसआई सुभाष सामोता ने कहा कि हार व जीत एक ही सिक्के के दो पहलु है। उन्होंने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि हारने वाले खिलाडिय़ों को निराश नहीं होकर कमियों को दूर करना चाहिए तथा अगली बार ऐसी प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखाकर लोहा मनवाना चाहिए। उन्होंने युवाओं को एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढऩे, खेलों के साथ शिक्षा में भी रुचि लेकर क्षेत्र का नाम रोशन करने का आह्वान किया। मुख्या अतिथि भगवान मुक्कड़ ने भी विचार रखते हुए युवाओं को खेलों के क्षेत्र में आगे बढऩे की बात कही। इस मौके पर प्रतियोगिता आयोजन कर्ता फिरोज ख़ान शेख,हुसैन शेख,समीम ख़ान,गोविंद शर्मा,फ़ारूख़ शेख,असलम ख़ान,अबरार ख़ान,इमामुद्दीन ख़ान और पूर्व उप सरपंच अकरम मनिहार,हाजी राजत,हाजी फ़क़रुद्दीन सीलर,इस्लाम दीनाका,शंकर शर्मा,पप्पू मेवाती , इस्माईल ख़ान झेडू ,लियाकत ख़ान उर्फ़ दिलभर सहित बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।
राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा दे रही हैं-अमित कुमार
ताला चौकी कांस्टेबल अमित कुमार ने इस आयोजन की प्रशंसा की और कहा कि केंद्र और राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं। उन्होंने इस बात पर गर्व व्यक्त किया कि छोटे से गांव में इतनी बड़ी प्रतियोगिता हुई है । आयोजित इस टूर्नामेंट में दूसरे क्षेत्र की टीमें भी भाग लेती हैं।