नेता प्रतिपक्ष ने विकास कार्यों में भेदभाव का लगाया जमकर आरोप
विधायक गोदारा ने 3-3 सड़क, ट्यूबवेल देने की घोषणा
पक्ष विपक्ष के बीच जमकर हुई तीखी नोकझोंक
राजलदेसर: राजलदेसर नगर पालिका की बजट बैठक गुरुवार को दोपहर 3 बजे पालिका अध्यक्ष गंगा देवी मेघवाल की अध्यक्षता में रखी गई जिसमें सर्वप्रथम पालिका अध्यक्ष पति समाजसेवी नानूराम मेघवाल का निधन होने के कारण 2 मिनट का मौन रखा गया । उसके बाद नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने वर्ष 2025-26 का बजट सदन में रखा । जिसमें नगर पालिका भवन के लिए 4.50 करोड रुपए, कंक्रीट सड़क के लिए 4 .50 लाख , डामर सड़क के लिए 60 लाख, ड्रेनेज के लिए 2.50 करोड , विद्युत व्यवस्था के लिए 30 लाख , सफाई व्यवस्था हेतु मशीनरी 25 लाख , ऑटो टिप्पर 45 लाख , पालिका अधिकारी वाहन के लिए 22 लाख रुपए सर्वसहमति से पारित किया गया । इसके अलावा बाजार भवन के लिए एवं सामुदायिक भवन के लिए प्रस्ताव रखा तो सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के सदस्यों ने इनका विरोध किया जिस पर पालिका प्रशासन ने कहा कि जगह के अनुसार किया जाएगा नहीं तो आगे खारिज कर देंगे । इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष दीनदयाल स्वामी ने नगर पालिका में भेदभाव का खुला आरोप लगाते हुए कहा कि कस्बे की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है विद्युत व्यवस्था साथ ही मेरे वार्ड नंबर 9 एवं 10 में नाली व सड़क निर्माण नहीं होने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है । साथ ही कस्बे की मुख्य मांग गैनाणी की रखी गई जिस पर सभी सदस्यों ने इस महत्वपूर्ण विषय पर ध्यान देने के लिए आग्रह किया जिस पर अधिशासी अधिकारी ने कहा कि अति शीघ्र ही गैनाणी की खुदाई एवं नए पंप हाउस बनाए जाएंगे इसके अलावा कहा कि नगर पालिका में कांग्रेस के 4 वर्ष हो गए हैं मात्र पांच मीटिंग हुई है जिसमें अभी तक कमेटियों का गठन नहीं हुआ जिसको लेकर उन्होंने पूर्व जोर से विरोध किया वहीं वार्ड नं 34 के पार्षद पवन प्रजापत ने अपने वार्ड में विकास कार्य में भेदभाव को लेकर नगर पालिका पर खुले आरोप लगाते हुए कहा कि एक रुपयों का काम मेरे वार्ड के अंदर विकास कार्य नहीं हुआ । वहीं वार्ड नं 2 के जीवणाराम प्रजापत ने कहा कि 4 वर्षों में ना तो मेरे वार्ड के अंदर सड़क बनाई गई है ना ही नाली ना ही स्ट्रीट लाइट लगाई गई है । नगर पालिका को अनेकों बार अवगत करा दिया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है वार्ड नं 3 के पार्षद राकेश प्रजापत , वार्ड नं 18 के जयचंद महावर , वार्ड नं 33 के पार्षद शीतल प्रकाश कपिल पारीक ने भी नगर पालिका पर खुले आरोप लगाते हुए कहा कि 4 साल के अंदर किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं हुई । साथ ही कस्बे में चारों तरफ गंदा पानी देखने को मिल रहा है इसके अलावा नगर पालिका में टेंडन में भारी भ्रष्टाचार के भी आरोप लगाए इसके अलावा पार्षद रामी देवी जाट ने राजलदेसर में आवारा पशु को पकड़ने के लिए एवं बेसहारा गोवंश को पकड़कर नगर पालिका की ओर से फाटक खोलने की मांग रखी जिस पर विधायक ने कहा यह सबसे महत्वपूर्ण विषय है इस पर गंभीर ध्यान देना चाहिए । इसके अलावा नगर पालिका उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश घिंटाला ने नगर पालिका में ऑटो टिपर, सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट आदि पर विशेष ध्यान देने के लिए मांग रखी । वार्ड पार्षद सैनी, दानाराम मेघवाल ,ताराचंद वाल्मीकि, जब्बार खोखर , भागीरथ रेगर आदि ने अपनी समस्याओं के बारे में अवगत कराया । पार्षद कुलदीप स्वामी, धनपत शर्मा ने भी विचार रखें । इसके अलावा रतनगढ़ विधायक पूसाराम गोदारा ने राजलदेसर नगर पालिका में तीन ग्रेवल सडक एवं तीन ट्यूबवेल विधायक कोटे से देने की घोषणा की । उन्होंने कहा नगर पालिका की बैठक एक वर्ष में चार मीटिंग होने की बात रखी ताकि सदस्य अपनी मांगों को सदन में रख सकें । गोदारा ने कहा कि आगामी राजस्थान विधानसभा बजट सत्र में राजलदेसर में पंचायत समिति का गठन व सीवरेज की माँग रखी गई है । वहीं बजट में राजलदेसर अंजनी माता बालाजी ट्रस्ट की ओर से राजकीय महाविद्यालय के पास प्रवेश द्वार का निर्माण सर्वसहमति से पारित किया गया । इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष गंगा देवी ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि सभी को साथ लेकर राजलदेसर कस्बे में विकास के कार्य किए जाएंगे । नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने कहा कि राजलदेसर कस्बे में विकास के नए आयाम स्थापित किए जाएंगे जहां भी कोई समस्या है वहां पर मैं व कनिष्ठ अभियंता मौके पर जाकर निरीक्षण करेंगे मौके पर जाकर जो भी समस्या होगी उसका समाधान किया जाएगा । वही बजट बैठक में 7 पार्षद अनुपस्थित रहे । इस अवसर पर नगर पालिका के प्रशासनिक अधिकारी जेकीराम , अर्जुन सिंह सहित अन्य पार्षद व कर्मचारी गण मौजूद रहे ।