भाई ने ही किया नाबालिग बहन से रेप..फिर मां-बाप ने रची हत्या की साजिश!

डीडवाना में सामने आया रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला, पीडि़ता ने आपबीती सुनाई तो मां-बाप ने बंधक बनाया जान से मारने का प्लान, आरोपी भाई फरार 

डीडवाना। यहां रिश्ते को शर्मसार करने का मामला एक मामला सामने आया है। यहां पर मकराना थाना क्षेत्र में एक 15 वर्षीय नाबालिग लडक़ी के साथ उसकी के 25 वर्षीय भाई ने रेप की वारदात को अंजाम दिया है। वारदात के बाद आरोपी भाई फरार हो गया। वह अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जानकारी के मुताबिक, बदनामी के डर से माता-पिता ने पीडि़त बेटी की हत्या की साजिश रच डाली थी। फिलहाल पुलिस माता-पिता से पूछताछ कर रही है। नाबालिग से रेप का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने पीडि़त लडक़ी का मेडिकल मुआयना करवाया है। उधर फरार आरोपी की तलाश के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी भाई नशे का आदी है। उसने बीते 1 से 10 फरवरी के बीच उसने नशे की हालत में पीडि़ता के साथ कई बार रेप किया। 
पुलिस का कहना है कि जब पीडि़त ने घटना के बारे में अपने पिता को बताया तो उसने अनदेखी कर दी। वहीं, मां ने लडक़े का पक्ष का लिया और बदनामी के डर से बेटी की पढ़ाई छुड़वाकर उसे घर में बंधक बना लिया। बाद में उन्होंने बदनामी के डर से पीडि़त बेटी की ही हत्या की साजिश रच डाली। पीडि़ता ने किसी तरह अपने जीजा को फोन कर मदद मांगी और पूरी घटना बताई। आरोपी तो घटना के बाद ही फरार हो गया, जबकि पुलिस बेटी की हत्या की साजिश रचने वाले माता-पिता से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा, उसकी तलाश की जा रही है। पीडि़त युवती के परिजनों की भूमिका को लेकर भी जांच पड़ताल कर रही है।


भाई ने ड्रग्स के नशे मेें 10 दिनों तक बनाया हवस का शिकार
इस मामले में पीडि़ता के जीजा ने मकराना पुलिस थाने में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट के अनुसार पीडि़त लडक़ी का बड़ा भाई ड्रग्स का आदी है। उसने गत 1 से 10 फरवरी के बीच नशे की हालत में अपनी नाबालिग बहन को कई बार अपनी हवस का शिकार बनाया। पीडि़ता ने जब माता-पिता को इसकी जानकारी दी, तो पिता ने नशे में होने के कारण अनदेखी कर दी। वहीं मां ने भी बदनामी के डर से भाई का ही साथ दिया। बाद में नाबालिग की पढ़ाई छुड़वा दी और उसे घर में बंधक बना लिया गया। इसके अलावा परिजनों ने पीडि़ता धमकाया, अगर किसी को कुछ बताया तो उसे जान से मार देंगे।

नाबालिग को उसके जीजा ने आकर बचाया, दर्ज करवाया मामला
घटना के बाद नाबालिग के मां-बाप ही उसके दुश्मन बन गए। इस दौरान नाबालिग को बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट करने लगे। इस बीच नाबालिग ने जैसे तैसे कर मोबाइल से अपने जीजा को फोन पर सारी आप बीती सुनाई, तो जीजा के भी होश उड़ गए। वह तत्काल अपने ससुराल आया और उसने नाबालिग को छुड़वाया। इसके बाद उसने वकील के जरिए मकराना पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया। इधर, पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।