सहकारी समिति निवारू के द्वारा आठ किसानों को दिया गया गोपालन योजना के तहत ऋण

निवारू। राजस्थान सरकार द्वारा किसानों के हित में लिए गए फैसले गोपालन  योजना के तहत किसानों को एक लाख रुपए तक का ऋण बिना ब्याज दिया जा रहा है। इसके तहत निवारू ग्राम सेवा सहकारी समिति के द्वारा आठ किसानों को गोपालन के तहत ऋण दिया गया। यह ऋण राजस्थान सरकार में सहकारिता मंत्री गौतम दक द्वारा सरकारी कार्यक्रम राइसम में बांटे गए। ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष शंकर यादव ने बताया कि आने वाले समय में राजस्थान सरकार की इस योजना को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा एवं सभी प्रार्थीगणों को इस योजना में गोपालन लोन देकर जोड़ा जाएगा।