बयाना@ बयाना एवं वैर क्षेत्र में 17 अक्टूबर से थ्री फेस बिजली की आपूर्ति दिन के समय में की जाएगी। वहीं, शनिवार को बयाना कस्बे में दूध-सब्जी सप्लाई पर प्रभाव नहीं पडे़गा, क्योंकि महापंचायत सुबह 11 बजे से है। इससे पूर्व ही इनकी सप्लाई हो चुकी होती है।जयपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता आरके मीना ने बताया कि आमतौर पर कृषि के रबी सीजन में तीन ब्लॉक में विद्युत आपूर्ति की जाती है, लेकिन किसानों की मांग को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है । उन्होंने कहा कि क्षेत्र के समस्त किसान दिन में मिल रही बिजली की आपूर्ति का अधिक से अधिक लाभ उठा सकते हैं, लेकिन जानकारों को मानना है कि इसके पीछे गुर्जर आरक्षण आंदोलन हैं। इधर, बयाना और हिंडौन के लिए बसों का संचालन जारी रहेगा, लेकिन अधिकारी स्थिति पर नजर रखेंगे। बस चालक-परिचालक को स्थिति खराब होने पर तत्काल बस को पुलिस थाने में खड़ी करने को कहा गया है।
व्यापारिक संगठनों ने आंदोलन नहीं करने की अपील
संभाागीय चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के संभाग अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल ने गुर्जर समाज से कोरोना काल में आंदोलन नहीं करने की अपील की है। कोरोना के कारण पहले से ही उद्योग धंधे बुरी तरह प्रभावित हैं, किसी तरह लोगों को रोजगार मिला है। आंदोलन से लोगों को रोजगार को नुकसान होगा।भरतपुर जिला वैश्य महासम्मेलन ने भी आंदोलन नहीं करने की अपील जारी की है। कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के जिला महामंत्री सुनील मित्तल, फोर्टी के संभाग अध्यक्ष अनुराग गर्ग व अटल बिहारी फाउण्डेशन ने भी गुर्जर समाज से आमजन के हित को देखते हुए आंदोलन नहीं करने को कहा है।