जयपुर जेल से करंट वाले तारों को फांदकर भागे कैदी

जयपुर की हाई सिक्योरिटी जेल से 2 कैदी दीवार फांदकर फरार हो गए। आरोपी रबर के पाइप से 27 फीट ऊंची दीवार पर चढ़े थे। फिर हाईटेंशन लाइन को क्रॉस कर बाहर कूद गए।

घटना शनिवार (20 सितंबर) सुबह 3.30 बजे की है। एसीपी नारायण कुमार ने बताया कि फरार आरोपी नवल किशोर महावर और अनस कुमार चोरी के मामले में सजा काट रहे थे। 

सीएम को इस जेल से मिली थी धमकी

कैदियों के फरार होने की जानकारी मिलते ही हंगामा मच गया। स्टाफ ने तुरंत जेल के कैदियों की फिर से गिनती की और बड़े अधिकारियों को घटना की जानकारी दी।

बताया जा रहा है जिस पाइप के जरिए वो दीवार पर चढ़े थे वो टाइट सिक्योरिटी में रखा जाता है। आशंका है कि इस घटना में जेलकर्मियों की मिलीभगत भी हो सकती है।

वहीं, जिस बिजली की लाइन में हमेशा करंट रहता है आखिर उन्होंने उसे बिना किसी दुर्घटना के कैसे क्रॉस किया? ये भी सभी को चौंका रहा है।

जयपुर की सेंट्रल जेल पहले भी विवादों में रही है। इसी जेल से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को दो बार धमकी भी दी गई थी। एक सप्ताह पहले जेल में बंद एक कैदी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक रील पोस्ट की, जिसकी जांच अभी जारी है।