आरटीओ इंस्पेक्टर से मारपीट करने वाले गिरफ्तार..वीडियो से हुई पहचान; तीन आरोपियों को दबोचा


आरोपियों ने लोगों को भी हंगामे और मारपीट के लिए उकसाया, परिवहन-विभाग में डर पैदा करने के लिए दिया वरदात को अंजाम, अब भुगतना होगा परिणाम

जयपुर। आरटीओ इंस्पेक्टर से मारपीट मामले में विश्वकर्मा थाना पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मारपीट के वीडियो के आधार पर तीनों को पकड़ा गया है। पुलिस जांच में जयपुर परिवहन विभाग में डर पैदा करने के चलते मारपीट करना सामने आया है। पुलिस टीम मामले में अन्य की भूमिका की जांच कर रही है। डीसीपी (वेस्ट) अमित कुमार ने बताया- मामले में राकेश कुमार शर्मा (32) पुत्र हरिशंकर शर्मा निवासी राडो की ढाणी गांव चौंप दौलतपुरा, कालूराम जाट (44) पुत्र गोरधन लाल जाट निवासी गांव भूरानपुरा रायसर जयपुर और अजय कुमार मीणा (41) पुत्र बनवारी लाल मीणा निवासी जुगलपुरा चंदवाजी जयपुर ग्रामीण को अरेस्ट किया है। 
जानकारी के अनरुसार एक फरवरी को सुबह तीनों आरोपियों ने विश्वकर्मा इलाके में हाईवे पर आरटीओ इंस्पेक्टर बिजेन्द्र कुमार से मारपीट की थी। धौंस जमाते हुए गाली-गलौच कर आरटीओ की वजह से एक्सीडेंट होने का माहौल बनाकर मारपीट की गई थी। परिवहन निरीक्षक के वर्दी में होने पर भी तीनों आरोपियों ने मारपीट की। आरटीओ इंस्पेक्टर से मारपीट करने का वीडियो सामने आया था। वीडियो के आधार पर पुलिस टीमों ने तीनों आरोपियों की पहचान कर धर-दबोचा। राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले तीनों आरोपियों का मकसद परिवहन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों में डर का माहौल पैदा करना था।


यह था पूरा मामला, जान बचाने वाले इंस्पेक्टर से ही कर दी थी मारपीट
दरअसल, हाईवे पर एक ट्रक और ट्रेलर की भिड़ंत हो गई थी जिसमें ट्रेलर का ड्राइवर केबिन में फंस गया। आरटीओ इंस्पेक्टर ने लोगों की मदद से ड्राइवर को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। लेकिन, इसके कुछ देर बाद लोगों ने हादसे के लिए आरटीओ इंस्पेक्टर को जिम्मेदार ठहरा दिया। लोगों का आरोप है कि हाईवे पर हादसा उस समय हुआ, जब इंस्पेक्टर एक ट्रेलर को रोक रहा था। लोगों ने इंस्पेक्टर को पकड़ लिया और उसे थप्पड़-घूंसे मारने लगे। इस दौरान हाईवे पर जाम लग गया। मामले पर विश्वकर्मा थाना पुलिस ने कहा कि कुछ हुड़दंगी युवकों ने लोगों को भडक़ाया और उनकी पिटाई करवाई।