जयपुर नगर निगम ग्रेटर की 8वीं साधारण सभा की बैठक आज नगर निगम मुख्यालय में दोपहर 12.15 बजे शुरू हुई। बैठक में जीएसटी रिफॉर्म पर चर्चा के दौरान कांग्रेस के पार्षदों ने हंगामा कर दिया। पार्षद टेबलों पर चढ़ गए। यह विवाद तब शुरू हुआ, जब कांग्रेस के प्रतिपक्ष नेता राजीव चौधरी सदन में बोल रहे थे। उन्होंने जीएसटी रिफॉर्म पर बोलने की बजाय शहर के विकास पर चर्चा करने की मांग रखी।
राजीव चौधरी ने कहा- जीएसटी पर चर्चा करनी हो तो आप कहीं पार्क में जाकर कीजिए। सदन में शहर के विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करो तो ज्यादा बेहतर रहेगा। इस बात पर बीजेपी के पार्षद सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में नारेबाजी करने लगे।
कांग्रेस के पार्षदों ने भी जमकर नारेबाजी की
भाजपा पार्षदों की नारेबाजी के बाद कांग्रेस पार्षद भी मोदी के खिलाफ वोट चोर गद्दी छोड़ के नारे लगाने लगे। हाथों में तख्तियां लेकर कांग्रेस के पार्षद अपनी टेबलों पर चढ़ गए और जोर-जोर से नारे लगाने। दोनों तरफ से हंगामा बढ़ता देख मेयर सौम्या गुर्जर ने सदन को कुछ देर के लिए स्थगित कर दिया।