विशेष साक्षात्कार में उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने सांझा किया विकास का रोडमैप, कहा-हर वर्ग के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध, बोले-भाजपा सरकार जन-जन के कल्याण के लिए समर्पित
जयपुर। प्रदेश में नवनिर्वाचित भाजपा सरकार का करीब 8 महीने का कार्यकाल पूरा हो चुका है। लेकिन, इतने कम वक्त में ही राज्य सरकार ने राजस्थान को विकास के नए पथ पर ले जाने का अपना विजन साफ कर दिया है। विकसित राजस्थान का लक्ष्य लेकर चल रही मुख्यमंत्री भजनलाल नीत भाजपा सरकार कई नवाचारों को प्रस्तुत कर चुकी है और इन्हें हर ओर सराहना भी मिली है। सरकार ने अपने पहले बजट में जिस प्रकार हर वर्ग और हर क्षेत्र का ध्या रखा और भविष्य की जरूरतों को समझते हुए घोषणाएं की, वह वाकई काबिले तारीफ है। मुख्यमंत्री के साथ ही उपमुख्यमंत्रियों और विभाग के मंत्रियों का कार्य भी सराहनीय रहा है। सराहनीय कार्य करने और नवाचारों को लागू करवाने में उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेम चंद बैरवा का भी काफी अहम योगदान रहा है। अपने विभागों यथा परिवहन, उच्च शिक्षा और आयुष में कइ ऐसी योजनाओं को लागू कर चुके हैं जो अपने आप में नजीर साबित हो रही है। ऐसे ही विकसित राजस्थान का विजन साकार करने में जुटे उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेम चंद बैरवा से हमारा समाचार की विशेष बातचीत..!
प्र. राजस्थान में जिस प्रकार सरकार परिवर्तित हुई। जिस प्रकार से आपकी और कार्यकर्ताओं की मेहनत सार्थक हुई, पिछली सरकार को पछाड़ा। एक नए विजन की आपने शुरूआत की तो अब वो नया विजन किस धरातल तक पहुंच चुका है?
उ. जिस तरह से राजस्थान को पिछली कांग्रेस सरकार ने पीछे करने का काम किया। कांग्रेस ने किसानों-युवाओं और पिछड़ों से जो वादे कर सरकार तो बना ली लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया। जबसे राजस्थान की जनता ने भाजपा को बहुमत देकर सत्ता सौंपी तभी से प्रदेश विकास की नई एक किसान के बेटे को मुख्यमंत्री बनाया गया और अगर किसानों और युवाओं की कोई सुन सकता है तो वह भाजपा सरकार है। भाजपा ने सत्ता संभालते ही महिलाओं के लिए रसोई गैस सस्ती की। पेट्रोल-डीजल के दाम एक समान करने का काम किया गया। इतना ही नहीं बल्कि सालों से लंबित पड़ी ईआरसीपी योजना के लिए दो राज्यों से समझौता कर डीपीआर तैयार गई। उन्होंने कहा कि राजस्थान के लिए इससे बड़ा कोई काम नहीं हो सकता है कि हर खेत तक सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विकसित राजस्थान का जो विजन दिया है वह पूरा करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
प्र. सरकार का पहला बजट ही काफी चर्चाओं में है। आप इस नए बजट को किस तरह देखते है?
उ. नए राजस्थान के विजन की झलक हाल ही में आए नई सरकार के पहले बजट में भी देखी गई जिसमें हर वर्ग को साथ लेकर विकास की डगर पर अग्रणी हुआ जा सकता है। यहां तक कि विपक्ष में बैठी कांग्रेस पार्टी की ओर से भी इस बजट को सराहना मिली और इस बजट ने एक विजन स्पष्ट कर दिया है कि विकसित राजस्थान का जो सपना देखा है उसे पूरा करेंगे।
प्र. आपके द्वारा परिवहन विभाग के कई नए नवाचार किए गए है जिनकी काफी सराहना हो रही है। आने वाले समय में किस प्रकार के नवाचार परिवहन विभाग में देखने को मिलेंगे?
उ. कोई भी विभाग यदि विजन के साथ कार्य करता है तो उसे पूरा होने से कोई नहीं रोक सकता। लेकिन जिस तरह से पिछली सरकार ने विभागों का खांका बिगाड़ा है, सबसे पहले उस जर्जर व्यवस्था को खत्म करना जरूरी है। हमारी कोशिश यहीं है कि चाहे परिवहन विभाग हो अथवा उच्च शिक्षा, इनमें ऐसे नवाचार किए जाए जिनसे आमजन को सहुलियतें हो और उनकी पेरशानियां कम हो सके। इसके द्वारा प्रतिदिन हर विभाग में नया करने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे हमारा विकसित राजस्थान को सपना पूरा हो सके।
प्र. दूदू की जनता का भी प्रश्न है कि, जिस तरह बजट में विभिन्न विभागों के लिए कई बड़े ऐलान किए है। क्या अब दूदू में भी नवाचार स्थापित किए जाएंगे?
उ. निश्चित रूप से..जैसा कि हम देख रहे है कि दूदू में पिछले पांच सालों में एक सडक़ तक पर काम नहीं किया गया। दूदू को थोथी घोषणाओं के अलावा कुछ नहीं मिला। लेकिन, मैं मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देना चाहूंगा कि थोड़े से वक्त में उन्होंने 80-90 करोड़ की सडक़ की सौगात दी है जिससे पूरा विधानसभा क्षेत्र कवर होता है। इससे दूदू की जनता को अवागन में सहुलीयत होगी। इतना ही नहीं बल्कि हाल ही में फागी में एक इंजीनियरिंग कॉलेज स्थापित करने का भी ऐलान किया गया है जिससे क्षेत्र के बच्चों को उच्च शिक्षा के अवसर प्राप्त होंगे और उन्हें रोजगार भी मिलेगा। साथ ही मौखमपुरा में एक थाने की भी सौगात दी गई है। निश्चित रूप से मैं मानता हूं कि विकास के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे और पूरा विश्वास है कि अगले पांच सालों में दूदू की जनता के लिए यह विकास की लहर जारी रहेगी। साथ ही दूदू में एक औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की भी योजना बनाई जा रही है जिससे वहां के युवाओं को रोजगार के प्रचुर अवसर उपलब्ध हो सके।
प्र. उच्च शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी भी आपके पास है। इस क्षेत्र में कार्य करने की बहुत अधिक आवश्यकता है। जैसा कि पिछले पांच साल में देखा गया कि पेपर लीक जैसे प्रकरणों से युवाओं को काफी आघात लगा है। इसके लिए आप क्या करने जा रहे है?
उ. हमारी जो शिक्षा नीति है उसमें कई अच्छे नवाचारों को शामिल किया गया है। इन्हें निश्चित तौर पर लागू किया जाएगा। हमारे पाठ्यक्रम में कौशल विकास पर विशेष फोकस किया गया है जिससे डिग्री लेने के बाद भी प्रदेश के युवाओं को बेरोजगारी का दंश नहीं सहना पड़े। नई शिक्षा नीति में हमारा मुख्य उद्देश्य है कि युवा सिर्फ नौकरी पाने वाला ही नहीं बल्कि नौकरी देने वाला भी बनना चाहिए। इसके लिए स्किल डवलेपमेंट सबसे अधिक आवश्यक है।
प्र. प्रदेश भाजपा संगठन की कमान हाल ही में मदन सिंह राठौड़ को सौंपी गई है। क्या आने वाले समय में संगठन् को और अधिक मजबूती मिलेगी।
उ. देखिए..मदन सिंह राठौड़ जी बहुत अनुभवी और सुलझे हुए व्यक्तित्व है। निश्चित रूप से आने वाले समय में संगठन को आगे बढ़ाने में उनका बेहतरीन योगदान होगा और निश्चित रूप से भाजपा परिवार उत्तरोत्तर प्रगति करता जाएगा।