नरेश मीणा और भरत सिंह से मिले हनुमान बेनीवाल

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने शुक्रवार को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचकर पूर्व मंत्री भरत सिंह और युवा नेता नरेश मीणा से मुलाकात की। दोनों नेताओं की सेहत के बारे में जानकारी लेने के बाद बेनीवाल ने मीडिया से बातचीत की और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला। 

बेनीवाल ने कहा कि झालावाड़ स्कूल त्रासदी में दिवंगत हुए बच्चों के परिजनों को अब तक न्याय नहीं मिल पाया है। उन्होंने बताया कि इसी मुद्दे और कई अन्य जनहित की मांगों को लेकर नरेश मीणा लगातार आंदोलनरत हैं, लेकिन सरकार उनकी बात सुनने के बजाय हठधर्मिता दिखा रही है।

सांसद ने इस मुद्दे को संसद में भी उठाने का जिक्र करते हुए कहा कि यह केवल एक जिले का नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश के आमजन से जुड़ा सवाल है। उन्होंने मुख्यमंत्री पर भी निशाना साधते हुए कहा कि भजनलाल सरकार जनता के दुख-दर्द के प्रति संवेदनहीन बनी हुई है। 

बेनीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी शुरू से ही जनता के मुद्दों पर मुखर रही है। वह आगे भी मीणा सहित सभी आंदोलनों का समर्थन करते रहेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार जल्द ही पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने के लिए ठोस कदम उठाएगी।