छात्रसंघ चुनाव बहाली के लिए जमीन समाधि में बैठा छात्र

राजस्थान में छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर आंदोलन लगातार जारी है। शुक्रवार को राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव बहाली की मांग को लेकर एक युवक जमीन में गड्ढा खोद सांकेतिक तौर पर समाधि में बैठ गया। हालांकि कुछ देर बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन की समझाइए इसके बाद युवक खुद ही गड्ढे से बाहर निकल गया। वहीं SFI द्वारा छात्रसंघ चुनाव बहाली के लिए यूनिवर्सिटी में रैली निकाली गई।  छात्र नेता गजराज सिंह राठौड़ ने कहा कि राजस्थान की पूर्व कांग्रेस सरकार ने छात्र संघ चुनाव को बंद करके युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। इसलिए आज मैं जमीन समाधि में बैठ प्रदेश की भजनलाल सरकार से एक बार फिर चुनाव शुरू करने की मांग कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि युवा गांधीवादी तरीके से अपनी बात सरकार तक पहुंचाना चाहते थे।लेकिन पिछले काफी वक्त से सरकार ने जब युवाओं की जायज मांग को पूरा नहीं किया। तो आज मैं जमीन में समाधि लेकर सरकार तक अपनी बात पहुंचाना चाहता हूं। ताकि राजस्थान में फिर से छात्र संघ चुनाव की शुरुआत हो सके।  राजस्थान यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को छात्रसंघ चुनाव बहाल करने की मांग को लेकर स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) ने भी प्रदर्शन किया। एसएफआई के बैनर तले बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स ने यूनिवर्सिटी कैंपस में रैली निकाल छात्रसंघ चुनाव बहाली की मांग की।