उपमुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम, मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव में जिले के नवनियुक्त कार्मिकों को प्रदान किए वेलकम किट, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को वितरित किए आवास स्वीकृति प्रमाण पत्र
दूदू। स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के शुभारंभ कार्यक्रम, मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के वर्चुअल संवाद कार्यक्रम तथा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत लाभार्थियों को राशि हस्तांतरण व गृह प्रवेश के जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुआ।
इस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री डॉ. बैरवा ने स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ कर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वच्छ भारत मिशन जनआंदोलन बन गया है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत की दिशा में देश निरंतर आगे बढ़ रहा है। उपमुख्यमंत्री डॉ बैरवा ने कहा कि राज्य सरकार विकसित भारत के साथ विकसित राजस्थान के लिए भी कृत संकल्पित है। हमारा राज्य देश में अग्रणी राज्यों में शुमार है और प्रगति पथ पर निरंतर आगे बढ़ रहा है।
डिप्टी सीएम ने दूदू के 24 नव नियुक्त कार्मिकों को प्रदान किए वेलकम किट
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा ने जिले के 24 नव नियुक्त कार्मिकों को वेलकम किट प्रदान किये। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 20 लाभार्थियों को गृह प्रवेश के लिए प्रतीक स्वरूप आवास की चाबी सौपी तथा जिले के 43 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नवीन आवास की स्वीकृति के प्रमाण पत्र वितरित किये। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा द्वारा जिले व आसपास के क्षेत्रों में स्थापित होने वाले 10 पीएम कुसुम योजना के सोलर संयंत्रों का भी शिलान्यास किया गया।
कार्यक्रम में जपप्रतिनिधियों-अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में आमजन ने की शिरकत
इस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में नगर परिषद सभापति श्रीमती कमलेश चौधरी, उप सभापति अमित जोशी, प्रधान रवि चौधरी, उप प्रधान कैलाश चौधरी, पंचायत समिति सदस्य संजय सिंह सिरोही, अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाल परिहार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवलाल, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नीरू मीणा, उपखंड अधिकारी योगेश सिंह, मौजमाबाद उपखंड अधिकारी बलवीर सिंह, पुलिस उपअधीक्षक दीपक खंडेलवाल, नगर परिषद आयुक्त शिकेश कांकरिया, तहसीलदार मदन परमार सहित जनप्रतिनिधि, लाभार्थी व बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।