राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चावण्डा में 76 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया जिसमें छात्र- छात्राओं द्वारा सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बोर्ड कक्षाओं में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय परिवार एवम् सरपंच महोदय द्वारा पारितोषिक वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरपंच अमराव कंवर सरपंच प्रतिनिधि मोहन सिंह,विशिष्ट अतिथि किशन सिंह राजपुरोहित,राजूसिंह,नत्थूसिंह किशोर सिंह एवं माँ चावण्डा युवा जागृति मंच के युवाओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया और विद्यालय विकास के लिए अनेक महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई।मंच संचालन व्याख्याता भागीरथ कड़वासरा द्वारा किया गया अंत में प्रधानाचार्य राधा बोरावट ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों एवम् स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित किया
हर्षोउल्लास से मनाया स्वतंत्रता दिवस
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चावण्डा ढाणीयो में सरपंच प्रतिनिधि मोहनसिंह ,प्रधानाध्यापक नेमाराम सहित वरिष्ठ लोगों ने ध्वजारोहण किया बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम किया ।
बासनी सैफ़ा स्कूल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम किये आयोजित
ग्राम पंचायत के ही राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बासनी सेफा मे सरपंच प्रतिनिधि मोहनसिह,देवीसिह,विशनसिंह,करनसिंह फौज़ी व युवा उद्यमी बिरमाराम सुथार प्रधानाध्यापिका प्रियंका व्यास व जसराज अध्यापक ने ध्वजा रोहण किया छात्रों का कार्यक्रम सराहनीय रहा छात्रा खुश्बू कक्षा आठ को बेस्ट स्टूडेटं व अन्य छात्रो को भी पुरस्कार व मिठाई वितरण की गई समारोह में ग्राम वासी मालम सिंह,तेजसिह,मांगीलाल सिह,खुमाराम,रतनसिंह व गण्मान्य नागारिको की उपस्थित मे 1750 गुब्बारो को छात्रो द्वारा हवा मे तिरंगा की तरह लहराया गया अध्यापिका चंचल भाटी,सजना चौधरी,माया ठकराल,रमिला चौधरी,संदीप व कृष्णा ने सहयोग किया