जयपुर के महारानी कॉलेज में मजार पर विवाद

जयपुर के महारानी कॉलेज में बनी मजार को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को धरोहर बचाओ संघर्ष समिति ने महारानी कॉलेज के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ कर यूनिवर्सिटी प्रशासन की सद्बुद्धि की कामना की। मजार हटाने की मांग की। इसके साथ ही कहा- अगर जांच कमेटी का फैसला हमारे पक्ष में नहीं आया तो बड़ा आंदोलन करेंगे। इसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा।  धरोहर बचाओ संरक्षण समिति के अध्यक्ष भारत शर्मा ने कहा- आज कॉलेज प्रशासन की सद्बुद्धि के लिए हमने सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया है। अगर प्रशासन की रिपोर्ट में हमारे पक्ष में फैसला नहीं आएगा तो हम आंदोलन की रणनीति तैयार करेंगे। किसी भी सूरत में अवैध मजार बर्दाश्त नहीं करेंगे।  उन्होंने कहा- जब महारानी कॉलेज बना था। तब यहां किसी तरह की कोई मजार नहीं थी। ऐसे में अचानक हुए इस निर्माण और कॉलेज प्रशासन की लापरवाही को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस मामले को लेकर जिला प्रशासन की जांच जारी है। 18 जुलाई को जांच रिपोर्ट आएगी। हमें उम्मीद है फैसला हमारे पक्ष में होगा। लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो जयपुर की जनता के साथ मिलकर बालिकाओं की सुरक्षा के लिए सड़क पर उतर उग्र आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।