जयपुर।(विनोद धायल)आज के दौर में जो युवा सोशल मीडिया पर लगा हुआ है वहीं कुछ युवा ऐसे भी है जो बेजुबान पक्षियों जानवरों की सेवा में व्यस्त रहते हैं ग्राम खाचरियावास, वैशाली नगर सोडाला झोटवाड़ा में रहने वाले युवाओ में पक्षियों के प्रति सेवा का जुनून देखने को मिला है
बेजुमनों की सेवा करने के लिए युवाओं ने श्री श्याम जी सेवा फाउंडेशन के नाम से सेवा का ग्रुप बनाया है इस सेवा में 200 से अधिक युवा जुड़े हुए हैं और कुछ संख्या में महिलाएं भी इस ग्रुप से जुड़ती जा रही है हर महीने में काम से कम ₹100000 की राशि एकत्रित हो जाती है फिर इसे हर महीने में दो सेवा की जाती है जिसमें पक्षियों को लिए दान नमकीन मूंग और गायों के लिए हरा चारा सब्जियां बंदरों के लिए चना हर सीजन के अनुसार सब्जियां ले जाते हैं इस ग्रुप से जल महल, जोबनेर गलताजी सहित कई जगह पर सेवा की जा चुकी है
सभी करते हैं अलग-अलग योगदान
ग्रुप सदस्य राजेश सैनी ने बताया की जीव सेवा का अकाउंट खोल रखा है इसमें सभी युवाओं के पास कर कोड है मैंने में दो बार सभी अपनी इच्छा अनुसार राशि जमा करते हैं 15 दिन में करीब ₹50000 एकत्रित होते हैं एक ट्रक सामग्री भरकर युवा पक्षियों और पशुओं की सामग्री खिलाने निकल जाते हैं
इस सेवा को चालू हुए आज करीबन 2 साल से ऊपर हो गए हैं