जयपुर@ राजस्थान पुलिस द्वारा शुरु किए गए आवाज एक अभियान के तहत बुधवार को पुलिस मुख्यालय से टैगोर इंटरनेशनल स्कूल के साथ ऑनलाइन संवाद किया गया। जिसमें एडिशनल एसपी सीमा हिंगोनिया ने स्कूल के 9 वीं से 12 वीं तक के विद्यार्थियों से वेबीनार के जरिए बातचीत कर आधारभूत जरुरी कानूनी जानकारियां दी। इस संबंध में मानवाधिकार के एडीजी डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा आवाज एक आगाज कार्यक्रम की शुरूआत की है।
इसके तहत राजस्थान पुलिस द्वारा सभी स्कूलों एवं विभिन्न संस्थाओं में वेबीनार के जरिए स्टूडेंट्स को महिलाओं व बालिकाओं को सुरक्षा देने, युवकों को अपराध व अपराधियों से दूर कर महिलाओं के प्रति उनमें सम्मान व सुरक्षा की भावना पैदा करने के संबंध में सकारात्मक बाचतीत की जाती है। इसी कड़ी में राजस्थान पुलिस व टैगोर इंटरनेशनल स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को आयोजित ऑनलाइन सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में एडिशनल एसपी सीमा हिंगोनिया द्वारा स्टूडेंट्स को कानूनी जानकारियां लगातार उपलब्ध करवाई जा रही है।एएसपी हिंगोनिया ने युवाओं को अपराध व अपराधियों से बचने व अपराध के परिणामों से अवगत कराया। साथ ही पोक्सो एक्ट, साइबर एक्ट रैगिंग एक्ट, जे जे एक्ट आदि की जानकारी दी।सत्र में विद्यार्थियों को उनसे संबंधित सभी प्रकार के कानूनों एवं अपराध व अपराधियों से बचाव की आवश्यक जानकारी दी। महिलाओं के साथ होने वाले यौन अपराधों को कम करने के लिए युवाओं में युवतियों एवं महिलाओं के प्रति सम्मान की भावना विकसित करने का प्रयास किया गया।