ताल बालाजी बुंगली पर पौष बड़ा प्रसाद का वितरण 

सरदारशहर हर वर्ष की भांति सोमवार को ताल बालाजी बुंगली पर पौष बड़ा का भोग लगाकर भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर मंदिर पुजारी महावीर माली ,ललित लखोटिया, रामाकिशन पारीक, सत्यनारायण जोशी, पीलू भादा, रामशंकर माली, सतीश सोनी, डॉ श्रीकृष्ण कर्वा, राधेश्याम जागीड़, चौथमल भिवानीया, सतीश कड़ेल,  नानुराम सोनी,दिलीप मास्टर, तोलाराम पेड़ीवाल, बसंत सोमानी, तोलाराम पेड़ीवाल आदि ने प्रसाद वितरण में सहयोग किया। भक्तों ने बालाजी के धोक लगाकर प्रसाद ग्रहण किया और नव वर्ष में क्षेत्र के लिए सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।