नवजीवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की होनहार छात्र रितिका बिश्नोई ने 12वीं कला वर्ग में 97.80% अंक हासिल कर किया घड़साना उपखंड टॉप

नई मंडी घड़साना के नवजीवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल इंग्लिश मीडियम 12वीं कला वर्ग में शानदार प्रदर्शन कर इतिहास रच दिया है। 12वीं कला वर्ग में विद्यालय की होनहार छात्रा रितिका बिश्नोई ने कला वर्ग में 97.80% अंक हासिल कर घड़साना उपखंड में टॉप किया है। विद्यालय की छात्रा रितिका बिश्नोई ग्राम पंचायत 9एमडी सतराना के 7- एमडी निवासी रवि बिश्नोई की बेटी है। रवि बिश्नोई गांव 10 एमडी के राजकीय प्राथमिक में प्रधानाचार्य पद पर सेवाएं दे रहे हैं। रितिका बिश्नोई के इस शानदार परीक्षा परिणाम हासिल करने पर पूरे जिले में खुशी और उत्साह का माहौल है। रितिका बिश्नोई के टॉप करने पर नवजीवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के संचालक इंद्रजीत सिंह औलख ने पूरे परिवार को हार्दिक बधाई व ढेर सारी शुभकामनाएं दी है।  साथ ही तमाम विद्यार्थियों को शानदार परीक्षा परिणाम लाने पर बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं दी। रितिका बिश्नोई के पिता रवि बिश्नोई ने कहा की बेटी ने मान बनाया है और घड़साना टॉप करने पर पूरे परिवारजनों, गुरुजनों सहित तमाम शुभचिंतकों मित्रो का आशीर्वाद व स्नेह है जिसकी बदौलत मेरी बेटी ने आज नाम रोशन किया है।