बालिका छात्रावास के निर्माण के लिए जनसेवक ने की आर्थिक मदद

जयपुर। राजधानी के झालाना संस्थानिक क्षेत्र में संतश्री रामप्रसाद बालिका खटीक छात्रावास के भवन निर्माण के लिए जनसेवक सत्यनारायण गंगवाल ने अपने पास से राजस्थान खटीक समाज महासमिति के महासचिव राजेश नागौरा को एक लाख 11 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग प्रदान किया है। इस दौरान समाज सेवक महेन्द्र राजोरिया व ठेकेदार लक्ष्मीनारायण सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर जनसेवक सत्यनारायण गंगवाल ने कहा कि आज समाज में ऐसे लोगों की जरूरत है, जो समाज की सेवा करने के लिए आगे आकर सभी प्रकार के सहयोग करने के लिए तत्पर रहे। इसी बात को ध्यान में रखते हुए खटीक समाज के बालिका छात्रावास के भवन निर्माण के लिए आर्थिक मदद की गई है। उन्होंने बताया कि इस छात्रावास का निर्माण होने से खटीक समाज की बालिकाओंं को बहुत हद तक उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहयोग मिलेगा, क्योंकि समाज में कई ऐसी बालिकाएं हैं, जो उच्च शिक्षा की पढाई के लिए राजस्थान के विभिन्न जिलों से राजधानी जयपुर में आती हैं और यहां रहकर अपना कॅरियर बनाना चाहती हैं, जिससे कि उनको यहां रहने की सुविधा आसानी से मिल सकेगी।