लोहारिया थानाधिकारी के नेतृत्व में कस्बे में रैपिड एक्शन फोर्स गुजरात की दो टीमों ने संवेदनशील क्षेत्रों की जानकारी ली

गुजरात के अहमदाबाद से बांसवाड़ा आई रैपिड एक्शन फोर्स की दो टीमों ने बुधवार दोपहर  बांसवाड़ा जिले के लोहारिया  क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान कस्बे में गस्त करते हुए संवेदनशील व अति संवेदनशील क्षेत्रों से गुजरे और कानून और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आम जन में विश्वास पैदा किया। 100 रैपिड एक्शन फोर्स बटालियन के कमांडेंट रातुल दास ने बताया कि 3 जनवरी तक बांसवाड़ा में सहायक कमांडेंट रवि कुमार वर्मा के नेतृत्व में समन्वय एक्सरसाइज के तहत यह प्लाटून रहेगा और क्षेत्र के संवेदन और और अति संवेदनशील क्षेत्रों की जानकारी प्राप्त करेगा। साथ ही नागरिकों, समाजसेवियों व गण मन व्यक्तियों से मिलकर जानकारी हासिल करेगा। मंगलवार को वर्मा के नेतृत्व में टीम ने लोहारिया  थाना अधिकारी शिशुपाल सिंह से मुलाकात की और क्षेत्र की भौगोलिक की स्थिति के बारे में जानकारी ली। थाने में शांति समिति के सदस्यों के साथ भी बैठक कर सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की। इसके बाद टीम ने पालोदा  लोहारिया भीमपुर कस्बे में फ्लैग मार्च किया। इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।