जीआर इंटरनेशनल सीरीज में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को और आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराया

जयपुर। जीआर इंटरनेशनल सीरीज में सोमवार को खेलु गए मुकाबलों में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 5 विकेट से एवं आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में 25 रन से हराया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी  करते हुए श्रीलंका 37.5 ओवर में 182 रन पर ऑल आउट हो गई। श्रीलंका के लिए प्रथम ने 64 कृष्ण ने 28 व सचिन स्वामी ने 25 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से विकास सैनी ने तीन व विनायक साहू ने दो विकेट लिए। न्यूजीलैंड ने 30 ओवर में 5 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य प्राप्त कर लिया। संजू ने 58, विकी ने 32 व कुलदीप ने नाबाद 29 रन का योगदान दिया। श्रीलंका की ओर से तनिष  व रियान ने दो-दो विकेट लिए। सधी हुई गेंदबाजी व अच्छे  क्षेत्ररक्षण के चलते विनायक साहू को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
दूसरे मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 40 और में 277 रन बनाए। उनके लिए देवांग ने 76 प्रतीक ने 48 व सियाराम ने 36 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से अजय लोहार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लिए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 252 रन तक ही पहुंच पाई वह 25 रन से हार गई। इंग्लैंड के कप्तान सचिन जाट ने शानदार 114 व अमित ने 35 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से प्रतीक चौधरी ने पांच पर नमन खेरवा ने दो विकेट लिए। हरफनमौला प्रदर्शन करने वाले प्रतीक चौधरी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।