जयपुर@ जयपुर-दिल्ली रेलमार्ग पर विद्युतिकरण का काम अब पूरा कर लिया गया है। शुक्रवार को जयपुर बस्सी के बीच खाली इलैक्ट्रिक इंजन दौड़ा कर स्पीड ट्रायल किया गया। जयपुर विद्युतीकरण (कोर) के प्रवक्ता महेश शर्मा ने बताया कि शाम को इंजन 5:07 बजे रवाना हुआ। जो 33 मिनट में यानि 5:40 बजे बस्सी पहुंचा।
इंजन सेक्शन की स्वीकृत स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ा। वापसी में शाम 5:50 पर बस्सी से चलकर शाम 6:18 बजे जयपुर स्टेशन पहुंचा। यह ट्रायल जयपुर प्रोजेक्ट के सीपीडी प्यारे लाल मीना के निर्देश पर कोर और निजी कंपनी के इंजीनियर्स ने किया।
जयपुर-दिल्ली रूट पर काम पूरा, अब सिर्फ सीआरएस की मंजूरी का इंतजार
शुक्रवार शाम स्पीड ट्रायल होने के बाद अब जयपुर दिल्ली रूट पूरी तरह इलेक्ट्रिफाइड हो चुका है। सिर्फ बांदीकुई- ढिगावडा के बीच एक लाइन पर विद्युतीकरण का काम किया जा रहा है। इस सेक्शन में भी अगले सप्ताह स्पीड ट्रायल हो जाएगा। जिसके बाद अब जयपुर दिल्ली के बीच सिर्फ कमिश्नर फॉर रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) की मंजूरी का इंतजार रह गया है। सीआरएस का ग्रीन सिग्नल मिलते ही इस रूट पर इलैक्ट्रिक ट्रेन दौड़ने लगेगी।