दांतारामगढ़।मोटलावास से सुन्दारिया की स्वीकृत सड़क का किया शिलान्यास शुक्रवार को भाजपा विधायक प्रत्याशी गजानंद कुमावत,दांतारामगढ़ प्रधान गेंद कंवर ने किया। इस अवसर पर प्रधान गेंद कंवर ने कहा कि मोटलावास से सुन्दारिया सड़क के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। भाजपा विधायक प्रत्याशी गजानंद कुमावत ने बताया कि मोटलावास से सुन्दारिया सड़क निर्माण से स्थानीय लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा मुहैया हो सकेगी।
इस दौरान सरपंच प्रभुसिंह गोगावास, विकास अधिकारी गणेश राम यादव, पीडब्ल्यूडी अभियंता विजय पाल ओला, ठेकेदार श्याम लाल, युवा मोर्चा अध्यक्ष रवींद्र सिंह, प्रिंसिपल हरिओम पारीक, दौलत सिंह, दिनेश पूरी, सोहन गोस्वामी, युवराज सिंह, रघुवीर सिंह, सुरजन सिंह, जीवन कुमावत,भंवर लाल कालोया सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
(विनोद धायल)