"केंद्र सरकार बृजभूषण की गिरफ्तारी को तैयार नहीं "-बजरंग पूनिया   ,पहलवान 15 जून बाद फिर बैठेंगे धरने पर   "एशियन गेम्स तभी खेलेंगे जब ये सारा मुद्दा सुलझेगा"-साक्षी  

"केंद्र सरकार बृजभूषण की गिरफ्तारी को तैयार नहीं "-बजरंग पूनिया 

,पहलवान 15 जून बाद फिर बैठेंगे धरने पर

 "एशियन गेम्स तभी खेलेंगे जब ये सारा मुद्दा सुलझेगा"-साक्षी  

रेसलर्स और WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण के विवाद को लेकर सोनीपत में हो रही  खाप पंचायत में साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया पहुंचे। दोनों खिलाड़ियों  ने खाप प्रतिनिधियों को गृह मंत्री अमित शाह और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से हुई मीटिंग के बारे में बताया। पहलवानों ने कहा कि लगता है सरकार बृजभूषण की गिरफ्तारी के लिए तैयार नहीं है।पुनिया ने कहा  केंद्र ने 15 जून तक का समय लिया है।अगर  कोई कार्रवाई नहीं हुई तो फिर से धरना दिया जाएगा।

वहीं साक्षी मलिक ने  मिडिया से बातचीत में कहा कि मैं यह क्लियर कर देती हूं कि हम सब एक हैं। मैं, बजरंग और विनेश हम एक हैं और एक ही रहेंगे।  हम शुरू से मांग कर रहे हैं कि बृजभूषण को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। वह बाहर रहेगा तो दूसरों पर प्रेशर रहेगा। पॉक्सो एक्ट वाली  अब लड़की टूट चुकी है। धीरे-धीरे  और लड़कियों की हिम्मत भी  टूट जाएंगीं। हम एशियन गेम्स तभी खेलेंगे जब ये सारा मुद्दा सुलझेगा।अब देखना ये होगा कि मोदी सरकार किस प्रकार पहलवानो व बृजभूषण के बिच चल रहे विवाद को सुलझाती है

Most Read