जयपुर। हनुमान जयंती के अवसर पर श्रीरामजी व हनुमान जी की भव्य शोभायात्रा राधा-गोविन्द देवजी मंदिर, तिरूपति विहार निवारू लिंक रोड़ गोविन्दपुरा से निकाली गई। भाजपा ओबीसी मोर्चा, जयपुर शहर के जिलाध्यक्ष चेतन कुमावत व पार्षद सुशीला बारी ने पूजा अर्चना कर शोभायात्रा को रवाना किया। बजरंगबली की झांकी रथ पर सजाकर डीजे म्यूजिक की भक्ति गीतों के बीच भक्तों ने भगवान श्रीराम और हनुमान के जयकारे लगाए। शोभायात्रा राधा-गोविन्द देवजी के मंदिर शुरू हुई जो गोविन्दुपरा के मुख्य मार्गों से होते हुए तेजा विहार शिव मंदिर पर संपन्न हुई। शोभा यात्रा का जगह-जगह फूल बरसा कर स्वागत किया। इस दौरान यात्रा संयोजक हनुमान कुमावत, चांदबिहारी कुमावत, कमलेश कुमावत, गणेश कुमावत, प्रेमदास, नरेश, राजेंद्र, सीएम कुमावत, कजोड़मल, हनुमान, रामेश्वर, छितरमल,अशोक, अनमोल, ओमप्रकाश, सूरजमल, लक्ष्मीनारायण, नानूराम, लक्ष्मण, रामनिवास सहित तेजा विहार के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
                    
                         
                    
                     :  
                    
                
               
             
                     
                                 
                                                                            
                                     
                                                                            
                                     
                                                                            
                                     
            						            						 
            						            						 
            						            						 
													
							 
													
							 
													
							 
													
							 
														
							