68 वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बेगस के सात खिलाडिय़ों ने जीते पदक, 24 खिलाडिय़ों का राज्य लेवल पर चयन

जयपुर। बेगस के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में एथलेटिक्स के पोल वॉल्ट इवेंट में खिलाडिय़ों को तथ्ैयार किया जा रहा है। पोल वॉल्ट में लगातार बेगस के खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए जाते रहे हैं यहां के कई खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर भी अपना दम दिखा चुके है। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बेगस के नरेंद्र गुर्जर, रोहन वर्मा, राजवीर वर्मा, साहिल वर्मा, पोल  वाल्ट और आदर्श इंटरनेशनल स्कूल के आदित्य यादव का 80 मीटर बाधा दौड़ और जतिन स्वामी अर्चना स्कूल सिरसी का पोल वॉल्ट में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता पर चयन हुआ है। वहीं आभा गुर्जर ने गोला फेक में कांस्य पदक जीता। झोटवाड़ा उप प्रधान मीरा देवी यादव, सरपंच देवनारायण वर्मा, वार्ड पंच प्रह्लाद यादव, राम भजन यादव, कमल कांत मीना, जीतेंद्र स्वामी, रामफुल यादव सुरेश वर्मा, कमलेश कुमार वर्मा, पवन बलाई  एवं समस्त ग्राम वासियों ने खिलाडिय़ों को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 
कोच सुरेंद्र सिंह चौधरी, विमलेश कुमार वर्मा, भूदेव खर्रा, राजाराम गुर्जर, मुकेश गुर्जर, राकेश चौधरी सहित सभी की कड़ी मेहनत से ये संभव हो पाया अब तक बेगस के 24 खिलाडिय़ों का राज्य लेवल पर चयन हुआ और पदक जीते।