चिड़ियावासा - राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद द्वारा संचालित एकलव्य संस्कार केंद्र गणाउ ग्राम पंचायत के काचली खोरा गांव में कल्याण परिषद का स्थापना दिवस एवं तहसील बैठक तहसील मंत्री राजूलाल दायमा (एडवोकेट) की अध्यक्षता एवं उपाध्यक्ष मुकेश कुमार , के आतिथिय में संपन्न हुई। मुख्य वक्ता जिला संगठन मंत्री वेलजी देवदा रहे। उपस्थित अभिभावकों एवं ग्राम वासियों को संगठन मंत्री ने कल्याण आश्रम की स्थापना जिस उद्देश्य को लेकर की गई एवं उस दिशा में समाज में संगठन द्वारा किए जा रहे जनजाति समाज के सर्वांगीण विकास को लेकर विभिन्न आयाम एवं प्रकल्पों के माध्यम की जानकारी दी। एवं तहसील कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक कर कार्यकारी विस्तार करने व अन्य दायित्व पर सदस्य हेतु चर्चा एवं नाम तय किए गए। जिसमें रकमा भगत, रमेशजी, खातु भगत आदि नामो पर चर्चा की गई।कार्यक्रम का संचालन एवं यह जानकारी तहसील संगठन मंत्री वालम गणावा ने दी!
: