बिपरजॉय ने 5 जिलों में मचाई तबाही

बिपरजॉय ने 5 जिलों में मचाई तबाही

मुख्यमंत्री गहलोत प्रभावित जिलों के दौरे पर

गहलोत करेंगे हवाई सर्वेक्षण

नेता प्रतिपक्ष  ने पीड़ितों  के लिए मांगा मुआवजा

बिपरजॉय चक्रवात ने राजस्थान के कई इलाकों में भारी तबाही मचाई है ।जालौर ,भीलवाड़ा, अजमेर ,पाली राजसमंद जिलों में इस तूफान से बड़ा नुकसान हुआ है । इन इलाकों का हवाई सर्वे करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज से 2 दिन के दौरे पर हैं । इसके चलते गहलोत का पहले से प्रभावित बूंदी, कोटा, झालावाड़ दोसा का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है । सीएमओ सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री आज रात को जालौर में रात्रि विश्राम करेंगे और बुधवार को पाली और जोधपुर में प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे ।उधर, इस मामले में अब राजनीति भी शुरू हो गई है। नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर तूफान से प्रभावित लोगों के लिए विशेष आर्थिक पैकेज जारी करने की मांग की है । उन्होंने मृतकों को 10 लाख , घायलों को 5 लाख रुपए का मुआवजा देने और टास्क फोर्स के जल्द गठन की मांग की है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि सिर्फ कागजी एडवाइजरी जारी की गई। इसके चलते लोगों को समय पर प्रभावित क्षेत्रों से निकाला नहीं जा सका ।उधर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्र प्रकाश जोशी ने कांग्रेस सरकार पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री गहलोत को गुजरात से आपदा प्रबंधन सीखना चाहिए। जोशी ने कहा दक्षिण पश्चिमी राजस्थान के 5 जिलों में भारी नुकसान हुआ है और अभी तक कोई सहायता राशि जारी नहीं की गई है ।अब देखना ये है कि मुख्यमंत्री के 2 दिन के दौरे के बाद इस तूफान से प्रभावित लोगों के लिए सरकार क्या घोषणा करती है।
 ब्यूरो रिपोर्ट, हमारा समाचार।