सीआईडी अपराध शाखा से सेवानिवृत होकर अपने गांव पहुंचे नारायण सिंह ‘कमाण्डो’, हजारों ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत
प्रदेशभर से सैकड़ों जनप्रतिनिधि और विभाग के कई उच्च अधिकारी पहुंचे सेवानिवृत्ति कार्यक्रम में
जोबनेर। हिंगोनिया ग्राम पंचायत के बैणियों का बास निवासी सहायक उप निरीक्षक नारायण सिंह कमांडो पुलिस विभाग में 41 साल 7 महीने 25 दिन सेवा देकर सीआईडी अपराध शाखा से सेवानिवृत होकर अपने गांव पहुंचे। इस दौरान हजारो क्षेत्रवासियों ने उनका जोरदार स्वागत और सम्मान किया। गौरतलब है कि नारायण सिंह कमाडों के पुलिस सेवाकाल के दौरान उनकी निष्ठा, ईमानदारी, लगन और निष्पक्षता के साथ ही क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति के साथ विशेष अपनत्व का भाव था जो सेवानिवृत्ति कार्यक्रम मे देखने को मिला। क्षेत्र के हजारो लोग कार्यक्रम में माला और साफा लेकर कमांड़ो का सम्मान करने पहुंचे। सेवानिवृति समारोह कार्यक्रम में प्रदेश व जिले भर से सैकड़ों जनप्रतिनिधियों सहित पुलिस विभाग के कई अधिकारी पहुंचे।
अपने कार्यकाल में नारायण सिंह ने कभी नहीं किया उसूलों से समझौता
सहायक उप निरीक्षक नारायण सिंह कंमाडो के उत्कृष्ट सेवा कार्यों, ईमानदारी और निडऱता के चर्चे विभाग के अधिकारियों के साथ ही आमजन की जुबां पर भी है। हमारा समाचार के साथ बातचीत मे कमांडों ने बताया कि पुलिस सेवा काल के दौरान उन्होंने कभी भी सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। हमेशा ईमानदारी से कार्य किया और किसी भी उच्च अधिकारी के दबाव और व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए कोई गलत काम नहीं किया। नारायण सिंह ने पुलिस विभाग की अनेक शाखाओं में हमेशा पूरी निष्ठा, लगन और मेहनत से काम किया।
अपनी सर्विस के दौरान 253 रिवॉर्ड एवं प्रशंसा पत्रों से सम्मानित हो चुके हैं नारायण सिंह
नारायण सिंह कमाण्डों पुलिस विभाग की यातायात शाखा, सीआईडी सीबी, पुलिस विजिलेन्स, जयपुर विकास प्राधिकरण सहित कई पुलिस थानों और पुलिस के महानिदेशक श्याम प्रताप सिंह राठौड़ के कमाण्डो के पद पर नियुक्त रहे। नारायण सिंह ने कमाण्डो प्रशिक्षण आईटीबीपी मन्सूरी से किया जो वीवीआईपी व्यक्ति की पीएओ ड्युटी के समक्ष है। इनको आईटीबीपी द्वारा गोपनीय प्रमाण पत्र भी दिया गया। राजकार्य में कडुी मेहनत, लगन एवं ईमानदारी के साथ करने के उपलक्ष्य में ड्युटी के दौरान वे 253 बार कैश रिवॉर्ड एवं प्रशंसा पत्र से नवाजजा चुके है। कई बार पुलिस सेवा उत्तम एवं अतिउत्तम सम्मान के साथ अपने पद और स्थान पर रहते हुए कई बार सम्मानित हुए।