सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे की प्रसिद्ध धार्मिक नगरी में शनिवार, रविवार व जन्माष्टमी पर्व पर बढ़ती भीड़ में चैन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने के लिए भरतपुर की बावरियां गैंग का गिरोह सक्रिय है। थानाधिकारी ने पुलिस टीम बनाकर तीन महिला सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया। थानाधिकारी राजा राम लेघा ने बताया कि धार्मिक स्थलों भीड़ भाड़ वाले और जन्माष्टमी पर्व पर खुफिया तंत्र से चैन स्नेचिंग के मामले को लेकर सूचना मिली थी। पुलिस की गठित टीम में थानाधिकारी राजाराम लेघा, हैंड कांस्टेबल हरिसिंह,मोहनलाल, जुगन, आसूचना कांस्टेबल देवीलाल, रोहतास, राजेंद्र, भेरूराम,विक्की,संगीता,अमरावती, गिरधारी,सुरेंद्र, दिनेश आरएसी कांस्टेबल,कैलाश ने संयुक्त कार्यवाही कर गैंग की तलाश कर गिरफ्तार किया गया। टीम बनाकर संदिग्ध लोगों की जांच पड़ताल की तो संदिग्ध व्यक्तियों में रजनी पत्नी सुरेंद्र बावरिया, हिस्ट्रीशीटर दीपक बावरिया पुत्र सुरेंद्र बावरिया, रामजीवन बावरिया पुत्र हरचंद बावरिया, मोहनसिंह पुत्र चरणसिंह बावरिया,चांदनी पत्नी मोहनसिंह बावरिया,नरेश बावरिया पत्नी पप्पूलाल सभी निवासी रूद्र इकरन आजाद नगर चिकसाना, भरतपुर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के पास चैन स्नेचिंग का कटर अन्य सामान भी मिला है। पुलिस आरोपियों से अन्य मामलों को लेकर पूछताछ कर संबंधित थानों में सूचना दी गई है और अपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।
: