निमेड़ा। जयपुर सृष्टि की निर्मात्री प्रथम गुरु माता की मूर्ति में परिवार की रक्षा करने वाली नारी सम्मान में डॉक्टर अंबेडकर उत्थान परिषद् जयपुर के तत्वाधान में नारी गौरव सम्मान समारोह का आयोजन महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान टोंक रोड दुर्गापुरा में किया गया। परिषद् के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार जलुथरियां ने बताया कि प्रथम महिला शिक्षका सावित्री ज्योतिबाराव फुले के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर विधिवत कार्यक्रम की राष्ट्रगान के साथ शुरुआत की गई। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, सिक्किम एवं उत्तर प्रदेश की लगभग ढाई सौ महिलाओं को प्रशस्ति पत्र व माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिल्ली सांसद योगेंद्र चांदोलिया, निवाई विधायक रामसहाय वर्मा, अतिविशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष रेगर महासभा बीएल नवल, आरपीएस अनुकृति उजेनिया, महेंद्र बैरवा, डॉ. एसके मोहनपुरिया, किरण गिरधर, उषा चरनाल, पूर्व आरपीएस अनिल गोठवाल, डॉक्टर कविता खोरवाल ने शिरकत की। मंच संचालन डॉ. सुमन मौर्य, असिस्टेंट प्रोफेसर राजस्थान विश्वविद्यालय रंजीत अलोरिया ने किया। सुरेंद्र कुमार एवं मंजू नारोलिया ने कार्यक्रम में आए अतिथियों की विस्तार से जानकारी दी।