उगरियावास में महाशिवरात्रि पोस्ट का विमोचन

बोराज। महाशिवरात्रि सेवा समिति उगरियावास के तत्वाधान में 26 फरवरी को उगरियावास स्थित शिव मंदिर में होने वाले महाशिवरात्रि कार्यक्रम को लेकर रविवार को समिति कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई। समिति के अमरचन्द‌ कारगवाल ने बताया कि बैठक में महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियां पर चर्चा की गई। कार्यक्रम के तहत 26 फरवरी को ठाकुर जी महाराज के मंदिर से भोले बाबा की बारात निकाली जाएगी।बारात शाम सवा पांच बजे रवाना होगी।सेवा समिति के सदस्य अनिल बड़ीवाल व राजेंद्र बदवाल ने बताया कि बारात के अंदर बाबा भोलेनाथ व माता पार्वती राम और सीता हनुमान जी ब्रह्मा जी और मां सरस्वती की सजीव झांकी निकाली जाएगी। इस मौके पर उगरियावास ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच सीताराम बड़ीवाल,लादूराम, दयाराम, नाथू लाल, सीताराम करोड़ीवाल, केसर, रमेश चंद हीरालाल, राधेश्याम, रघुवीर सिंह, महंत नंदकिशोर स्वामी आदि ने महाशिवरात्रि पर्व के पोस्टर का विमोचन किया।