हमारे राजस्थान के लिए ‘पानी ही पारस’..हर घर-हर किसान की बदलेगी तकदीर!

प्रधानमंत्री मोदी जयपुर आए और कर दिया कमाल, पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना पर हस्ताक्षरित हुए एमओए ने रच दिया इतिहास, मिली, 1 लाख करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

मंच पर रखे गए रामसेतु कलश में चंबल, पार्वती और कालीसिंध नदियों से लाए गए जल को प्रवाहित किया, तो आमजन की खुशियां उनके चेहरे पर छलक उठी


जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार का एक साल पूरा होने पर मंगलवार को जयपुर के दादिया में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में प्रदेश के समस्त जिलों से लाखों की संख्या में आए महिला, पुरुष, बुजुर्ग और युवा संशोधित पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना पर हस्ताक्षरित हुए एमओए के ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बने। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में आने पर मोदी-मोदी के नारों से पूरा सभा स्थल गूंज उठा। प्रधानमंत्री ने भी उत्साह से खुली जीप में सवार होकर आमजन का अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान खुशी और उमंग से भरे लोगों ने पुष्प वर्षा कर और मोदी-मोदी के नारे लगाकर प्रधानमंत्री का उत्साह एवं उमंग से स्वागत किया। भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ के अवसर पर पीकेसी और ईआरसीपी के उद्घाटन के लिए जयपुर पहुंचे। इस मौके पर पीएम मोदी ने जनसभा को भी संबोधित किया। सभा में पीएम मोदी ने प्रदेशवासियों को 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक की कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात दी।  जिनमें पार्वती-कालीसिंध-चंबल ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट सहित विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन ने कहा कि ईआरसीपी परियोजना को कांग्रेस ने लटकाया। कांग्रेस सिर्फ किसानों की बात करती है लेकिन किसानों के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीति विवाद की नहीं संवाद की है। उन्होंने कहा कि हम विरोध में नहीं सहयोग में विश्वास रखते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि इस परिजयना में सहायक नदियां के पानी को जोड़ा जाएगा। इससे 21 जिलों में सिंचाई और पीने का पानी भी मिलेगा। इस परियोजना से राजस्थान और मध्यप्रदेश का तेजी से विकास होगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान में पानी की कमी नहीं होगी।


पा्रधानमंत्री ने की भजनलाल सरीकार की जमकर तारीफ, कहात्रएक साल में मजबूत हुई नींव
 पीएम ने भजनलाल सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि ये एक साल आने वाले सालों की मजबूत नींव बनी है। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी के भारत के लिए महिलाओं को सशक्त होना जरूरी है। पीएम मोदी ने कहा कि नारी शक्ति को मजबूत करने के लिए हमारी सरकार अनेक योजनाएं बना रही है। उन्होंने कहा कि गांवों की आर्थिक स्थिति ठीक हो इसके लिए हमारी सरकार काम कर रही है। उन्होंने सौर ऊर्जा के उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि 1 करोड़ 40 लाख से ज्यादा परिवार इस योजना के लिए रजिस्टर्ड करवा चुके हैं। 7 लाख से ज्यादा घरों में सोलर पैनल लगाकर बिजली उत्पादन किया जा रहा है। हर परिवार ऊर्जादाता होगा तो बिजली से कमाई होगी और परिवार की आर्थिक स्थिति भी अच्छी होगी।


पीएम ने कहा कि भाजपा एक विराट समाजिक आंदोलन, बीजेपी के लिए दल से बड़ा देश 
प्रधानमंत्री ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से जल संरक्षण के लिए कुछ समय निकालने की भी अपील की। उन्होंने एक पेड़ मां के नाम अभियान की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में डबल इंजन की सरकार राजस्थान के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभा स्थल पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के साथ पहंचे। इस दौरान महिला मोर्चा प्रधानमंत्री की कार के आगे कलश लेकर अगवानी कर रहीं थी। प्रदेश की भजनलाल सरकार के एक साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित पांच दिवसीय कार्यक्रम की श्रृंखला के समापन पर यह भव्य जनसभा आयोजित की गई। 

1 लाख करोड़ से कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास
प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान की जनता को 1 लाख करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की सौगात दी। इसमें सबसे प्रमुख है पार्वती-कालीसिंध-चंबल ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट ्रइस परियोजना का उद्देश्य राजस्थान के झालावाड़, कोटा, बूंदी, टोंक, सवाई माधोपुर, गंगापुर, दौसा, करौली, भरतपुर और अलवर जैसे जिलों को पानी उपलब्ध कराना है। यह परियोजना पेयजल आपूर्ति, सिंचाई और औद्योगिक जल की मांग को पूरा करने के लिए महत्वपूर्ण होगी। प्रधानमंत्री इस परियोजना के पहले चरण का शिलान्यास किया। इसके अलावा, पीएम मोदी राज्य को चार नई रेल परियोजनाओं की भी सौगात दी।


पीएम मोदी के भाषण में वसुंधरा राजे का जिक्र, बोले- शेखावत के जमाने में शुरू हुई यात्रा, अब शर्मा के पास जिम्मेदारी
पीएम मोदी के सामने सीएम भजनलाल शर्मा और एमपी के सीएम मोहन यादव ने मेमोरेंडम का प्रारूप मंच पर दिखाया। इस दौरान तीन नदियों के पानी से भरे घड़ों को पीकेसी-ईआरसीपी परियोजना से लिखे घड़े में मिलाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा राजस्थान में बीजेपी शासन काल की विकास यात्रा भैरों सिंह शेखावत के जमाने से शुरू हुई थी। विकास की इसी परंपरा को वसुंधरा राजे ने आगे बढ़ाया और बीते एक साल में भजनलाल सरकार इस दिशा में आगे बढ़ रही है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि राजस्थान के सर्वांगीण विकास के लिए डबल इंजन सरकार दिन-रात मेहनत कर रही है। जयपुर में राज्य सरकार के ‘एक वर्ष-परिणाम उत्कर्ष’ और विकास कार्यों के लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम का हिस्सा बनकर हर्षित हूं। कुछ दिन पहले मैं राइजिंग राजस्थान समिट में भाग लेने के लिए यहां आया था। उस समिट में देश-दुनिया के बड़े निवेशक जुटे थे।० पीएम ने कहा कि राजस्थान में एक साल में उत्कृष्ठ परिणाम देने में भजनलाल शर्मा और उनकी टीम ने बहुत कठिन परिश्रम किया है। यह पहला वर्ष आने वाले अनेक वर्षों की मजबूत नींव बना है।