अखिल भारतीय ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने जताया रोष, कहा-ट्रांसपोर्टरों और ड्राइवरों के प्रति सरकार का रवैया उदासीन, बोले-समस्याओं का समाधान नहीं कर सकते तो इस्तीफा दें परिवहन मंत्री
जयपुर। अखिल भारतीय ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की वर्चुअल बैठक में 27-28 नवंबर के राष्ट्रीय अधिवेशन में नहीं आने तथा ट्रांसपोर्टरों और ड्राइवरों के प्रति उदासीन रवैए के कारण सडक़ एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के खिलाफ काफी रोष है। भारतीय ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरके शर्मा ने बताया कि देश की काफी ट्रांसपोर्ट एवं ड्राइवर एसोसिएशन ट्रांसपोर्ट एवं ड्राइवरों की विभिन्न तरह की समस्याओं को लेकर मंत्रालय को अनगिनत पत्राचार करती हैं। लेकिन, केंद्रीय मंत्री ट्रांसपोर्टोंरों की समस्याओं के प्रति बहुत ज्यादा उदासीनता रखते हुए पत्रों का जवाब देने की बजाय रद्दी की टोकरी में डाल देते हैं। जबकि देश की उन्नति एवं सेवा में ट्रांसपोर्ट एवं ड्राइवर विभिन्न प्रकार की परेशानियों एवं अपमान सहते हुए भी लगातार कार्य करते रहते हैं लेकिन गाड़ी मालिक गाडिय़ों की किस्त और ड्राइवर की तनख्वाह समय पर न देने की वजह से दूसरे व्यवसाय में पलायन करने को मजबूर हैं। एबीटीए केंद्रीय सडक़ और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से ट्रांसपोर्टों और ड्राइवर की विभिन्न तरह की समस्याओं के समाधान एवं हमारी पुरानी मांग ट्रांसपोर्ट एवं ड्राइवर आयोग के गठन के लिए शीघ्र कदम उठाकर हमारे मांगों के प्रति सक्रिय भूमिका निभाए अन्यथा उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। बैठक में ड्राइवर विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश जांगड़ा, केके सेठी, सुरेंद्र शर्मा, अनिल भारद्वाज, कमांडेंट हृदेश कुमार, हेतराम चौधरी, दिनेश पारीक, अशोक कुमार, नरेंद्र शर्मा, सुरेश यादव, जयपाल शर्मा, भजन लाल खिचड़, सत्यपाल भाटी, अजीत सिंह, राकेश कांटीवाल, राजेश शर्मा आदि उपस्थित थे