जयपुर। जीआर होम सीरीज में लगातार रोमांचक मुकाबले जारी है। बुधवार के मुकाबले में हैदराबाद व गुजरात टाइटन ने अपने-अपने मुकाबले जीते। पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु को एक तरफा मुकाबले में साठ रन से परास्त किया। आरसीबी ने टॉस जीत कर सनराइजर्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, उन्होंने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 143 रन का लक्ष्य खड़ा किया इसमें मैन ऑफ द मैच कृष्णा गुर्जर की 71 रनों की पारी दर्शनीय रही। रोहन चौधरी व कौस्तुभ कटारिया ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम मात्र 83 रन पर ढेर हो गई। संजू सारण 48 के अलावा कोई बल्लेबाज टिक नहीं पाया। हैदराबाद की ओर से प्रतीक चौधरी ने तीन व रेयान शब्बीर ने दो विकेट लिए।
दूसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर गुजरात टाइटंस को बल्लेबाजी का न्यौता दिया, गुजरात ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 130 रन का लक्ष्य खड़ा किया। देवांग स्वामी ने 33, देवेंद्र जांगु 21 व फैसल ने 18 रन का योगदान दिया। चेन्नई की ओर से प्रिंस यादव ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स गुजरात की सधी हुई गेंदबाजी के चलते मात्र 114/6 तक ही पहुंच पाई व 16 रन से हार गई। कप्तान गिरीष चाहर ने 52 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच हरिओम चौधरी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 19 रन देकर दो विकेट अहम विकेट लिए।
: